बक्सर : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय में इटाढ़ी थाने के सहायक अवर निरीक्षक दिनेश सिंह समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ परिवाद दाखिल किया गया है. मंगलवार को दाखिल परिवाद पत्र संख्या 447 (सी) 2019 में सुनवाई की गयी. थाने के खतिबा गांव के रहनेवाले भरत बिंद ने परिवाद दाखिल कर न्यायालय को बताया कि विगत 4 मई, 2019 की शाम सात बजे अपने घर पर बैठा था.
Advertisement
हुजूर, दारोगा ने मारपीट कर छीन लिये रुपये
बक्सर : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय में इटाढ़ी थाने के सहायक अवर निरीक्षक दिनेश सिंह समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ परिवाद दाखिल किया गया है. मंगलवार को दाखिल परिवाद पत्र संख्या 447 (सी) 2019 में सुनवाई की गयी. थाने के खतिबा गांव के रहनेवाले भरत बिंद ने परिवाद दाखिल कर न्यायालय को बताया कि […]
इसी बीच इटाढ़ी थाने के सहायक अवर निरीक्षक दिनेश सिंह दो अन्य सिपाहियों के साथ आ धमके तथा गाली-गलौज एवं मारपीट करनी शुरू कर दी गयी और जब उसे बचाने मुंशी बिंद की पत्नी खुशबू देवी आयी तो अभियुक्तों ने उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया.
वादी ने न्यायालय को बताया कि दारोगा के साथ-साथ उसी गांव के रामेश्वर बिंद, जगदीश बिंद, राकेश बिंद, गौतम बिंद एवं अर्जुन बिंद पुलिस से सह पाकर उसके घर में घुस गये तथा इंदिरा आवास के लिए मिले 40 हजार में से शेष बचे 28 हजार रुपये जिसे घर के बक्से में रखा गया था को भी छीन लिया गया तथा दारोगा के हवाले कर दिया गया.
दाखिल परिवाद पत्र में मारपीट का कारण इंदिरा आवास से मिले पैसे से बनाये जा रहे निर्माण को लेकर बताया गया है. जिसे पुलिस अन्य अभियुक्तों के मेल में आकर रोकना चाहती है. मामले की सुनवाई बुधवार को भी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement