बक्सर : सीओ सत्येंद्र कुमार और रेल डीएसपी अरुण कुमार दास की उपस्थिति में मंगलवार को रेल थाना परिसर में जब्त शराब पर प्रशासन का बुलडोजर चला. लगभग एक लाख की जब्त शराब को बुलडोजर से नष्ट किया गया. नष्ट हुए शराब को शराबबंदी कानून लागू होने के बाद जीआरपी थाना की पुलिस ने विभिन्न ट्रेनों से जब्त किया गया था.
Advertisement
लाखों रुपये की शराब पर पुलिस का चला बुलडोजर
बक्सर : सीओ सत्येंद्र कुमार और रेल डीएसपी अरुण कुमार दास की उपस्थिति में मंगलवार को रेल थाना परिसर में जब्त शराब पर प्रशासन का बुलडोजर चला. लगभग एक लाख की जब्त शराब को बुलडोजर से नष्ट किया गया. नष्ट हुए शराब को शराबबंदी कानून लागू होने के बाद जीआरपी थाना की पुलिस ने विभिन्न […]
शराब की वीडियोग्राफी करायी गयी. इसकी सीडी डीएम राघवेंद्र सिंह को सौंपी जायेगी. जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि करीब 142 लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया है. जो जीआरपी थाना क्षेत्र के विभिन्न ट्रेनों से 10 कांडों में पुलिस ने छापेमारी कर शराब को बरामद किया था. वहीं कई मामलों में तस्करों को भी गिरफ्तार किया था.
डीएम के आदेश के बाद सीओ सत्येंद्र कुमार और रेल डीएसपी अरुण कुमार दास की देखरेख में शराब को नष्ट किया गया है. उन्होंने बताया कई दिनों से शराब इसी तरह जब्त कर रखी गयी थी. जहां थाना परिसर में उसकी गंध आ रही थी. इसके बाद डीएम के आदेश के बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शराब को नष्ट किया गया है.
बलिहार में 230 लीटर शराब को पुलिस ने किया नष्ट : बक्सर. उत्पाद विभाग की पुलिस ने बलिहार गांव में छापेमारी कर 230 लीटर देसी शराब बरामद की है. वहीं पुलिस ने बरामद शराब को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया. घटना के बाद तस्कर भागने में सफल रहा. बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की पुलिस को सूचना मिली थी. बलिहार गांव के वार्ड नंबर 15 के रहनेवाले चंद्रिका राम देसी शराब का धंधा कर रहे हैं.
सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग ने बलिहार गांव में चंद्रिका राम के घर छापेमारी की, जहां पुलिस को उसके घर से 230 लीटर देसी शराब बरामद हुई. पुलिस ने बरामद शराब को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया. वहीं घटना के बाद तस्कर चंद्रिका राम भागने में सफल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement