डुमरांव : सोमवार को प्रखंड के कोरानसराय स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य गेट पर पहुंचे उपभोक्ता बैंक के मुख्य गेट पर ताला लटका देख काफी परेशान दिखे. इस हालत को देखते हुए उपभोक्ताओं का कहना था कि हर तरह से उपभोक्ताओं को बैंकों तक आकर परेशानी उठानी पड़ती है. हर बार किसी न किसी बात की वजह से बैंक बंद होने के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जबकि कभी त्योहार तो कभी रविवार तो कभी शनिवार को बैंक बंद होने के चलते बैंक बंद रहता है.
Advertisement
बैंक के गेट पर ताला लटका देख परेशान हुए उपभोक्ता
डुमरांव : सोमवार को प्रखंड के कोरानसराय स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य गेट पर पहुंचे उपभोक्ता बैंक के मुख्य गेट पर ताला लटका देख काफी परेशान दिखे. इस हालत को देखते हुए उपभोक्ताओं का कहना था कि हर तरह से उपभोक्ताओं को बैंकों तक आकर परेशानी उठानी पड़ती है. हर बार किसी न किसी […]
बैंक में निकासी करने को लेकर पहुंचे उपभोक्ता रंजीत सिंह, राजबली, लालपति देवी, अमजद खान, सुरेश कुमार ने बताया कि कोरानसराय पंचायत स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा से कई प्रखंड के हजारों उपभोक्ता जुड़े हुए हैं. जबकि इस आग बरसते तेज धूप और लू के बीच बैंक बंद होने के चलते उपभोक्ता अपने पैसे की जमा-निकासी नहीं कर पाये. आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि बैंक कर्मी लोकसभा चुनाव को लेकर ट्रेनिंग में चले गये हैं, जिसके चलते बैंक बंद है.
उपभोक्ताओं का कहना था कि इस आग उगलते तेज धूप और लू से बचने के लिए आसपास के इलाके के गांवों से निकल कर हम सब सुबह बैंक खुलने के समय पहुंचे हैं, लेकिन यहां आने के बाद पता चला कि बैंककर्मी चुनाव को लेकर ट्रेनिंग में चले गये हैं. इस दौरान बैंक पहुंचे उपभोक्ता तेज धूप व भयंकर गर्मी से काफी परेशान नजर आये. इस बाबत शाखा प्रबंधक परमानंद शुक्ला ने बताया कि चुनाव को लेकर कर्मी ट्रेनिंग में चले गये हैं. कर्मियों के वापस लौटते ही एक बजे तक बैंक खुल जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement