बक्सर : बदलते मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट करते हुए सिविल सर्जन बक्सर को पत्र भेजे हैं. इसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि बदल रहे मौसम में रोगों से निबटारा करने को लेकर स्वास्थ्य सुरक्षा की तैयारी हर हाल में पूरी की जाये.
Advertisement
जीवनरक्षक दवाएं उपलब्ध कराएं सीएस : संयुक्त सचिव
बक्सर : बदलते मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट करते हुए सिविल सर्जन बक्सर को पत्र भेजे हैं. इसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि बदल रहे मौसम में रोगों से निबटारा करने को लेकर स्वास्थ्य सुरक्षा की तैयारी हर हाल में पूरी की जाये. […]
साथ ही उन्होंने जिले के सदर अस्पताल समेत अनुमंडल अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी तरह की दवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिये हैं. गर्मी के मौसम में लोग डायरिया से पीड़ित हो जाते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए सभी अस्पतालों में ओआरएस पैकेट आपूर्ति की जाये. दूषित पानी पीने से भी लोग डायरिया की चपेट में आ जाते हैं.
इसके बचाव के लिए हैलोजन क्लोरीन टैबलेट का प्रबंध किया जाना जरूरी बताया गया है. उल्टी और दस्त की दवाएं पर्याप्त मात्रा में रखी जाये. ब्लीचिंग पाउडर, आइबी फ्रूट्स के अलावा अन्य जीवनरक्षक आवश्यक दवाई भी अस्पतालों में रखने का सख्त निर्देश दिया गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला अस्पताल एवं सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जीवनरक्षक दवाएं रखने का निर्देश चिकित्सा प्रभारियों को दिया गया है. किसी गांव व मोहल्ले में डायरिया फैलने की सूचना पर मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस दवा के साथ भेजी जायेगी.
ऊषा किरण वर्मा, सिविल सर्जन, बक्सर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement