बक्सर : हाजीपुर जोन के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी बुधवार को अचानक बक्सर स्टेशन पहुंच गये, जहां उन्होंने बक्सर स्टेशन का निरीक्षण किया. जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी के आते ही स्टेशन पर लगे बंद एस्केलेटर और लिफ्ट काम करने लगे, जिससे यात्रियों में काफी खुशी देखी गयी. जीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये. वहीं उनके आने की सूचना मिलते ही अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. पूरे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
Advertisement
जीएम के स्टेशन पहुंचते ही अधिकारियों व कर्मियों में मचा हड़कंप
बक्सर : हाजीपुर जोन के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी बुधवार को अचानक बक्सर स्टेशन पहुंच गये, जहां उन्होंने बक्सर स्टेशन का निरीक्षण किया. जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी के आते ही स्टेशन पर लगे बंद एस्केलेटर और लिफ्ट काम करने लगे, जिससे यात्रियों में काफी खुशी देखी गयी. जीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये. […]
बताया जाता है कि जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने बुधवार की शाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय निरीक्षण के लिए अपने सैलून से जा रहे थे. अचानक उनका सैलून बक्सर स्टेशन पर रुक गया. जीएम के सैलून को रुकता देख अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. अधिकारी भागे-भागे जीएम के सैलून के पास पहुंचे.
वहीं जीएम ने उतरकर बक्सर स्टेशन पर लगे लिफ्ट और एस्केलेटर का पहले निरीक्षण किया. उसके बाद फुट ओवरब्रिज का भी निरीक्षण किया. उन्होंने पाया कि एस्केलेटर और लिफ्ट चल रहा है. जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने यात्रियों से बातचीत की, जिसमें यात्रियों ने बताया कि जब से एस्केलेटर और लिफ्ट का उद्घाटन किया गया है तब से लेकर अब तक बंद रहता है.
आपके आने की वजह से यह आज चल रहा है. लेकिन आप जब चले जायेंगे तो यह बंद हो जायेगा. वहीं अधिकारियों ने जीएम को बताया कि कुछ शरारती तत्व इसे बंद कर देते हैं. इस बात को सुनकर जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी भड़क गये और उन्होंने एस्केलेटर और लिफ्ट को हर दम चलाने का निर्देश दिया.
साथ ही अधिकारियों को यह भी आदेश दिया कि यात्रियों को हर सुविधा स्टेशन पर दी जाये जो स्टेशन पर मौजूद है. साथ ही स्टेशन परिसर में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर, आरपीएफ कमांडेंट वीसी मल्लिकार्जुना समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
एक मार्च को स्वास्थ्य मंत्री ने किया था उद्घाटन : बक्सर स्टेशन पर लगे एस्केलेटर और लिफ्ट का केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने एक मार्च को उद्घाटन किया था. उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही अधिकारियों ने उसे बंद कर दिया. इसके बाद से वह बंद चल रहा था. जब जीएम का निरीक्षण की सूचना मिली तो अधिकारियों ने जल्दी से उसे चालू कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement