मृत्युंजय सिंह, बक्सर : सरकार ने बक्सर शहर के सभी वार्डों में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के मद में कुल 68 करोड़ की राशि आवंटित की है. इस राशि से शहर के सभी 33 वार्डों में काम अप्रैल माह तक ही पूरा कर लेने का दावा किया गया था.
Advertisement
पाइप बिछाने को तोड़ दी गयीं सड़कें फिर भी नहीं मिल रहा नल का जल
मृत्युंजय सिंह, बक्सर : सरकार ने बक्सर शहर के सभी वार्डों में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के मद में कुल 68 करोड़ की राशि आवंटित की है. इस राशि से शहर के सभी 33 वार्डों में काम अप्रैल माह तक ही पूरा कर लेने का दावा किया गया था. दावे तो बड़े-बड़े किये गये, मगर […]
दावे तो बड़े-बड़े किये गये, मगर काम अभी भी आधा अधूरा है. यही नहीं प्रथम फेज की काम पूरा करने को लेकर शहर के पीपरपाती रोड, नालबंद टोली, पुलिस चौकी, श्वेत नगर, चरित्रवन, शिक्षक कॉलोनी, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी समेत कई सड़कें पाइप बिछाने के नाम पर तोड़ दी गयी है.
लिहाजा लोगों को सड़कों पर आवागमन करने को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी के नाम पर पानी की तरह पैसे बहाये जा रहा है, मगर शहरवासी इसके लाभ से कोसों दूर हैं. कार्य की गति धीमी है.
नगर पर्षद में भी कई बार उठ चुका है मामला: शहरी जलापूर्ति योजना के नाम पर शहर में कराये जा रहे कार्य की गुणवत्ता की मांग नगर पर्षद की बैठक में भी कई बार सदस्यों ने उठाया.
मगर कार्रवाई के नाम पर केवल कागजी कार्रवाई ही की गयी. शहर की कई दलित बस्तियों में तो काम की शुरुआत ही नहीं की गयी है. इसे लेकर कई सदस्यों ने नगर परिषद अध्यक्ष को भी पत्र लिख चुके हैं.
योजना अपने उद्देश्य से रह गयी कोसों दूर
मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के तहत शहर के सभी घरों तक निश्चित जलापूर्ति करने के उद्येश्य से लागू हुई थी, मगर योजना अपने लक्ष्य से भटक गयी हैं. विभाग लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया कराने में असफल साबित हो रहा है. शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की मुहिम में जुटा नगर परिषद जनता को बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है.
62 करोड़ की है योजना
बुडको के कार्यपालक अभियंता केदार प्रसाद साहू ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के मद में आवंटित कुल 68 करोड़ की राशि से लोगों के घरों तक नल का जल पहुंचाना है. इसके लिये सरकार ने दो फेज के लिS अलग-अलग राशि आवंटित की है. प्रथम फेज के तहत आवंटित 28 करोड़ की राशि से पाइप बिछाकर जलापूर्ति के लिए टेस्टिंग का काम शुरू है.
शीघ्र ही प्रथम फेज के तहत कराये जा रहे काम को पूरा कर लिया जायेगा. जबकि द्वितीय फेज के लिए आवंटित 40 करोड़ की राशि से भी काम प्रारंभ है, मगर काम की प्रगति धीमी है. योजना की रफ्तार धीमी होने के कारण कुछ दिक्कतें आ रही हैं, इसे भी दूर कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement