14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्निंग ट्रेन होने से बाल-बाल बची गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

बक्सर:बिहारमें दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड पर रविवार को रघुनाथपुर स्टेशन पर गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस द वर्निंग ट्रेन होते-होते बची. ड्राइवर की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया. यात्री धुआं देखकर इधर उधर भागने लगे. स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल हो गया. लोगों ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दिया. किसी तरह धुएं पर […]

बक्सर:बिहारमें दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड पर रविवार को रघुनाथपुर स्टेशन पर गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस द वर्निंग ट्रेन होते-होते बची. ड्राइवर की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया. यात्री धुआं देखकर इधर उधर भागने लगे. स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल हो गया. लोगों ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दिया. किसी तरह धुएं पर काबू पाया गया.

जानकारी के मुताबिक, रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन जब डाउन की गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक पहुंची तो उसके डब्बे से धुआं निकलने लगा. यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गयी है. यात्री अपना सामान छोड़कर चलती ट्रेन से कूदने लगे. लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे.धुंए को देखते ही ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दिया. धुएं से स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. धुआं इतना तेज निकल रहा था कि ट्रेन में सवार यात्री समझे कि आग लग गयी है. जिसे लेकर यात्री भयभीत थे.

यात्रियों ने बताया कि धुआं इतना तेज निकल रहा था जिसे देखकर महसूस हुआ कि पूरे ट्रेन में आग लग गयी हो. ट्रेन से कूदकर यात्रियों ने अपनी जान बचायी. ट्रेन से धुआं निकलने के कारण डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. लोगों ने उसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दिया. सूचना मिलते ही अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया.

आरपीएफ इंस्पेक्टर सूर्यवंश प्रसाद ने बताया कि चेनपुलिंग में ट्रेन रुकने के दौरान धुआं निकला है. मामले की जांच की जा रही है. परिचालन को सुचारु रूप से चालू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें… बड़ा रेल हादसा टला : पोकलेन मशीन से जा टकरायी पैसेंजर ट्रेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें