बक्सर/इटाढ़ी : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव में एक महिला ने पारिवारिक विवाद में जहर खा लिया, जिसमें महिला की मौत हो गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक मंगोलपुर गांव के रहनेवाले बांके बिहारी चौहान की पत्नी शैल देवी बतायी जाती है.
Advertisement
पारिवारिक विवाद में महिला ने खाया जहर, हुई मौत
बक्सर/इटाढ़ी : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव में एक महिला ने पारिवारिक विवाद में जहर खा लिया, जिसमें महिला की मौत हो गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक मंगोलपुर गांव के रहनेवाले बांके […]
बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर शैल देवी की उसके पति बांके बिहार चौहान के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि शैल देवी ने गेहूं में डालनेवाले जहर को पीकर अपने कमरे में चली गयी.
जब देर तक वह कमरे से नहीं निकली तो घरवाले कमरे में गये तो देखा कि शैल देवी के मुंह से झाग निकल रहा है. इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए निजी असतल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना इटाढ़ी थाने की पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इटाढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पारिवारिक विवाद में महिला ने जहर खाया है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement