Advertisement
निर्माण कार्य में अनियमितता के विरोध पर वार्ड पार्षद की पिटाई
डुमरांव : स्थानीय नगर पर्षद क्षेत्र की शिवपुरी कॉलोनी में निविदा अंतर्गत नाली के निर्माण में अनियमितता के विरोध पर ठेकेदार के लोगों ने वार्ड पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मो नसीम अंसारी की पिटाई कर दी. यह मामला वार्ड संख्या पांच का बताया जाता है. वहीं ठेकेदार संजय कुमार मिश्रा ने भी […]
डुमरांव : स्थानीय नगर पर्षद क्षेत्र की शिवपुरी कॉलोनी में निविदा अंतर्गत नाली के निर्माण में अनियमितता के विरोध पर ठेकेदार के लोगों ने वार्ड पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मो नसीम अंसारी की पिटाई कर दी.
यह मामला वार्ड संख्या पांच का बताया जाता है. वहीं ठेकेदार संजय कुमार मिश्रा ने भी वार्ड पार्षद नसीम अंसारी के ऊपर पिटाई किये जाने सहित 60 हजार की राशि रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में आवेदन दिया है.
वार्ड पार्षद ने अपने आवेदन में ठेकेदार के मुंशी नन्हक मुटन राय सहित चार अज्ञात लोगों पर मारपीट किये जाने का आरोप लगाते हुए 25 हजार की राशि छीनने की बात कही है तो वहीं दूसरी ओर ठेकेदार संजय कुमार मिश्रा ने वार्ड पार्षद पर निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने और 60 हजार की राशि रंगदारी मांगने के विरोध करने पर पिटाई किये जाने को लेकर वार्ड पार्षद सहित आठ लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement