11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा में 18 हजार 524 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल

परीक्षा केंद्रों के 250 गज की दूरी में निषेधाज्ञा लागू बक्सर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा बुधवार से जिले में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच 25 केंद्रों पर होगी. इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. सभी परीक्षा केंद्रों के लिए केंद्राधीक्षकों के साथ मजिस्ट्रेट एवं पर्याप्त पुलिस बल की […]

परीक्षा केंद्रों के 250 गज की दूरी में निषेधाज्ञा लागू

बक्सर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा बुधवार से जिले में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच 25 केंद्रों पर होगी. इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. सभी परीक्षा केंद्रों के लिए केंद्राधीक्षकों के साथ मजिस्ट्रेट एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. परीक्षा केंद्रों के 250 गज की दूरी में 144 की निषेधाज्ञा लागू की गयी है. 250 गज की दूरी से पांच व पांच से अधिक लोगों के एक साथ होना सख्त वर्जित है.
वहीं हथियार भी लेकर निर्धारित परिधि में प्रवेश करना वर्जित है. जिले में 18 हजार 524 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. मंगलवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सीटिंग व्यवस्था को लेकर केंद्राधीक्षक व अन्य कर्मी लगे रहे. परीक्षा समिति के निर्देशानुसार जूता, मोजा पहने परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. वहीं परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में निर्धारित समय से 10 मिनट पहले पहुंचना होगा, अन्यथा परीक्षा से वंचित हो सकते हैं.
डुमरांव में सात केंद्रों पर 4423 परीक्षार्थी होंगे शामिल : डुमरांव
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा को लेकर सात महिला केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें राज हाइस्कूल व सीपीएसएस को माॅडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है. सात केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या 4,423 है. प्रत्येक केंद्र पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. राज हाइस्कूल 945, सीपीएसएस 396, सुमित्रा महिला कॉलेज 743, डीके कॉलेज 956, संत जोसेफ गर्ल्स हाइस्कूल 375, मिडिल स्कूल महावीर चबूतरा 451 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे. विभागीय प्रेषित पत्र के अनुसार प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में मीरा गुप्ता एचएचम सह केंद्राधीक्षक के नेतृत्व में परीक्षा आयोजित होगी. मजिस्ट्रेट के रूप में बैकुंठ शर्मा चकबंदी पदाधिकारी नावानगर, कृष्णमोहन चौधरी बीएओ डुमरांव, सुनील कुमार रजक, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. वहीं सुमित्रा महिला कॉलेज में केंद्राधीक्षक मो शोएब अंसारी चौगाईं बीइओ, मजिस्ट्रेट उमेश कुमार राय श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सिमरी, कृष्णकांत यादव प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी डुमरांव, अरुण कुमार बीएओ चौगाईं मौजूद रहेंगे, जबकि डीके कॉलेज में केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य धीरेंद्र कुमार सिंह के अलावा मजिस्ट्रेट अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी नंदकिशोर प्रसाद, संगीता कुमारी सीडीपीओ सिमरी, शिवशंकर सिंह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी तैनात रहेंगे. इस बार तैसंत जोसेफ गर्ल्स हाइस्कूल में केंद्राधीक्षक सह सिमरी बीइओ जितेंद्र कुमार तैनात रहेंगे. मजिस्ट्रेट मदन कुमार सिन्हा चकबंदी पदाधिकारी ब्रह्मपुर, रवींद्र कुमार प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कदाचार मुक्त परीक्षा कराने में सहयोग करेंगे. मिडिल स्कूल महावीर चबूतरा में केंद्राधीक्षक रघुनाथ प्रसाद ब्रह्मपुर बीइओ के मजिस्ट्रेट के तौर पर इंद्रजीत कुमार प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी चक्की, फूलकुमारी नावानगर पर्यवेक्षिका रहेंगी. राज हाइस्कूल एचएम सह केंद्राधीक्षक राजरौशन प्रसाद के देखरेख में केंद्र पर परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें मजिस्ट्रेट के रूप में नीशी लतारे टेपनो औषधि निरीक्षक, सोनामति पर्यवेक्षिका डुमरांव, उषा देवी पर्यवेक्षिका सिमरी व सीपीएसएस एचएम सह केंद्राधीक्षक कृष्णकांत पांडेय तैनात रहेंगे. परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त मजिस्ट्रेट परीक्षा की जांच कर केंद्र के अंदर प्रवेश करायेंगे. कदाचारमुक्त परीक्षा कराने को लेकर अनुमंडल व जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. मंगलवार की देर शाम तक सातों केंद्रों पर बेंच-डेस्क की कमी काे पूरा करने के साथ सीटिंग प्लान चलता रहा.
जिला प्रशासन ने जिले में चार परीक्षा केंद्रों को माॅडल परीक्षा केंद्र बनाया है, जिसमें अनुमंडल मुख्यालय में राज हाइस्कूल और सीपीएसएस हाइस्कूल शामिल हैं. जिस परीक्षा केंद्र की चहारदीवारी नहीं उसकी चारों ओर बैरिकेडिंग की गयी है. सीपीएसएस हाइस्कूल की बैरिकेडिंग में प्रवेश के साथ टेंट लगाया गया है, जिसमें परीक्षार्थी की जांच कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश होगा.
शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा कराने को लेकर जूता, मोजा पहनने के साथ ही कैलकुलेटर, मोबाइल, घड़ी व अन्य इलेक्ट्राॅनिक सामान परीक्षा हॉल में ले जाना सख्त मना है. परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड, कलम व पेंसिल के अलावा कुछ भी साथ नहीं ले जा पायेंगे. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आरएमएसए प्रदीप कुमार ने बताया कि कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जूता, मोजा के साथ परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. वहीं परीक्षार्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व तक प्रवेश दिया जायेगा. देरी होने पर परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा. वीक्षकों को भी अपने साथ मोबाइल नहीं ले जाने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा के दौरान केवल केंद्राधीक्षक ही मोबाइल का प्रयोग कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें