डुमरांव : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा को लेकर सात महिला केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें राज हाइस्कूल व सीपीएसएस को माॅडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है. सात केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या 4,423 है. प्रत्येक केंद्र पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. राज हाइस्कूल 945, सीपीएसएस 396, सुमित्रा महिला कॉलेज 743, डीके कॉलेज 956, संत जोसेफ गर्ल्स हाइस्कूल 375, मिडिल स्कूल महावीर चबूतरा 451 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे. विभागीय प्रेषित पत्र के अनुसार प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में मीरा गुप्ता एचएचम सह केंद्राधीक्षक के नेतृत्व में परीक्षा आयोजित होगी.
मजिस्ट्रेट के रूप में बैकुंठ शर्मा चकबंदी पदाधिकारी नावानगर, कृष्णमोहन चौधरी बीएओ डुमरांव, सुनील कुमार रजक, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. वहीं सुमित्रा महिला कॉलेज में केंद्राधीक्षक मो शोएब अंसारी चौगाईं बीइओ, मजिस्ट्रेट उमेश कुमार राय श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सिमरी, कृष्णकांत यादव प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी डुमरांव, अरुण कुमार बीएओ चौगाईं मौजूद रहेंगे, जबकि डीके कॉलेज में केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य धीरेंद्र कुमार सिंह के अलावा मजिस्ट्रेट अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी नंदकिशोर प्रसाद, संगीता कुमारी सीडीपीओ सिमरी, शिवशंकर सिंह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी तैनात रहेंगे. इस बार तैसंत जोसेफ गर्ल्स हाइस्कूल में केंद्राधीक्षक सह सिमरी बीइओ जितेंद्र कुमार तैनात रहेंगे. मजिस्ट्रेट मदन कुमार सिन्हा चकबंदी पदाधिकारी ब्रह्मपुर, रवींद्र कुमार प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कदाचार मुक्त परीक्षा कराने में सहयोग करेंगे.
मिडिल स्कूल महावीर चबूतरा में केंद्राधीक्षक रघुनाथ प्रसाद ब्रह्मपुर बीइओ के मजिस्ट्रेट के तौर पर इंद्रजीत कुमार प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी चक्की, फूलकुमारी नावानगर पर्यवेक्षिका रहेंगी. राज हाइस्कूल एचएम सह केंद्राधीक्षक राजरौशन प्रसाद के देखरेख में केंद्र पर परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें मजिस्ट्रेट के रूप में नीशी लतारे टेपनो औषधि निरीक्षक, सोनामति पर्यवेक्षिका डुमरांव, उषा देवी पर्यवेक्षिका सिमरी व सीपीएसएस एचएम सह केंद्राधीक्षक कृष्णकांत पांडेय तैनात रहेंगे. परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त मजिस्ट्रेट परीक्षा की जांच कर केंद्र के अंदर प्रवेश करायेंगे. कदाचारमुक्त परीक्षा कराने को लेकर अनुमंडल व जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. मंगलवार की देर शाम तक सातों केंद्रों पर बेंच-डेस्क की कमी काे पूरा करने के साथ सीटिंग प्लान चलता रहा.