तीन अन्य घायलों का बक्सर सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
Advertisement
हादसे में पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर, बक्सर रेफर
तीन अन्य घायलों का बक्सर सदर अस्पताल में चल रहा इलाज बगेनगोला : रघुनाथपुर-बगेनगोला मुख्य मार्ग के पोखरहा मोड़ के समीप मंगलवार की अहले सुबह दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में जहां पिता की मौत हो गयी, वहीं बेटा समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए […]
बगेनगोला : रघुनाथपुर-बगेनगोला मुख्य मार्ग के पोखरहा मोड़ के समीप मंगलवार की अहले सुबह दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में जहां पिता की मौत हो गयी, वहीं बेटा समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने बक्सर रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक मणिया गांव का रहनेवाले ददन सिंह बताये जाते हैं. वहीं घायलों में मृतक के पुत्र मनोज कुमार यादव, कांट गांव के दारोगा प्रसाद, विष्णु प्रसाद और अरुण कुमार शामिल हैं. बताया जाता है कि मनोज कुमार यादव अपने पिता को लेकर मणिया गांव से बगेनगोला से होते हुए भोजपुर जिले के तियर गांव जा रहा था. वितरित दिशा से आ रहे दारोगा प्रसाद की बाइक की पोखरहा के समीप आमने-सामने टकरा गयी. इस हादसे में ददन यादव की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं उनका बेटा मनोज कुमार समेत तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. टक्कर की आवाज सुन कर आसपास के लोग जुट गये.
सभी को रघुनाथपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने ददन सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं उनके बेटे की स्थिति नाजुक बतायी जाती है. डाॅक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर कर दिया. बगेनगोला के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण बाइक टकरायी है. मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
पीएचसी में नहीं थे डॉक्टर
आमने-सामने की टक्कर में सभी जख्मियों को इलाज के लिए रघुनाथपुर लाया गया, जहां डाॅक्टर गायब मिले. वहीं डाॅक्टर के नहीं रहने पर कर्मचारी भी लापरवाही करते नजर आये. कर्मचारियों के द्वारा किसी तरह का कोई इलाज नहीं किया गया. इसके बाद परिजनों ने बाहर से दवा खरीद कर इलाज किया. चिकित्सा प्रभारी डॉ यूएस त्रिपाठी ने कहा कि हादसे से पहले ही वे मीटिंग के लिए निकाल चुके थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement