बक्सर : शराब के नशे में धुत एक सिपाही शहर के एमपी हाईस्कूल के पास हाथों में डंडा लिए विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने में अजीब-अजीब हरकत कर रहा था. नशेड़ी सिपाही फिलहाल पुलिस लाइन में पदस्थापित है. इस बात की भनक जब पुलिस के वरीय अधिकारियों को लगी तो सभी सन्न रह गये. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने सिपाही को हिरासत में लेकर उसकी मेडिकल जांच करायी, जहां शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
सिपाही की पहचान विनोद कुमार पासवान के रूप में हुई है. नशे में धुत सिपाही की हरकतों को एक सज्जन ने अपने मोबाइल में कैद कर उसे विभिन्न सोशल साइटों पर अपलोड कर दिया. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे यह सिपाही नशे में धुत होकर कैसी-कैसी हरकत कर रहा है.