Advertisement
बक्सर : …..जब बोगी छोड़ एक किमी भागी इंजन
बक्सर : दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के भदौरा स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल की कपलिंग टूट गयी. कपलिंग टूटने से ब्रह्मपुत्र मेल इंजन बोगी छोड़कर करीब एक किलोमीटर आगे बढ़ गया. किसी तरह ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर इंजन को रोका और इसकी सूचना कंट्रोल को दी. सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन […]
बक्सर : दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के भदौरा स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल की कपलिंग टूट गयी. कपलिंग टूटने से ब्रह्मपुत्र मेल इंजन बोगी छोड़कर करीब एक किलोमीटर आगे बढ़ गया. किसी तरह ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर इंजन को रोका और इसकी सूचना कंट्रोल को दी.
सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधिकारी घटनास्थल की तरफ भाग खड़े हुए. करीब एक घंटे तक डाउन लाइन का परिचालन बाधित रहा.
बताया जाता है कि दिल्ली से चलकर गुवाहाटी को जानेवाली डाउन ब्रह्मपुत्र मेल पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन से खुलकर भदौरा स्टेशन के समीप पहुंची तो अचानक इंजन और बोगी को जोड़ने वाली कपलिंग टूट गयी. जैसे ही कपलिंग टूटी ट्रेन में झटका लगा. इसी बीच इसकी सूचना ड्राइवर को मिली तब तक गाड़ी एक किलोमीटर आगे जा चुकी थी. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका और इसकी सूचना कंट्रोल को दिया.
सूचना मिलते ही अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. अधिकारी किसी तरह घटनास्थल पर पहुंचकर बोगी को जोड़ और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया. वहीं करीब एक घंटे तक डाउन लाइन का परिचालन बाधित रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement