26 अप्रैल को कोर्ट में पेशी के दौरान हुआ था फरार
Advertisement
मेहंदी हसन की परछाई भी नहीं पा सकी बक्सर पुलिस
26 अप्रैल को कोर्ट में पेशी के दौरान हुआ था फरार गिरफ्तारी को लेकर गठित टीम के सारे प्रयास विफल फरारी के मामले में दो सिपाही हो चुके हैं निलंबित बक्सर : मेहंदी हसन एक ऐसा नाम जिसे सुनते ही आज भी लोगबाग थर्रा उठते हैं. यह वही मेहंदी हसन है, जिसपर पुलिस पर फायरिंग […]
गिरफ्तारी को लेकर गठित टीम के सारे प्रयास विफल
फरारी के मामले में दो सिपाही हो चुके हैं निलंबित
बक्सर : मेहंदी हसन एक ऐसा नाम जिसे सुनते ही आज भी लोगबाग थर्रा उठते हैं. यह वही मेहंदी हसन है, जिसपर पुलिस पर फायरिंग करने सहित कई संगीन आरोप लगे हैं. इस शख्स पर जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. इसी वर्ष 26 अप्रैल को मेहंदी स्थानीय व्यवहार न्यायालय में पेशी के दौरान सभी सुरक्षा-व्यवस्था को धता बताते हुए कोर्ट कैंपस से फरार हो गया था. फरारी के बाद जिले के तत्कालीन प्रभारी पुलिस अधीक्षक मो अब्दुल्लाह ने मेहंदी की सुरक्षा में लगाये गये दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मेहंदी की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया था. तीन माह के बाद भी मेंहदी की गिरफ्तारी तो दूर उसकी परछाई भी पुलिस को नहीं मिल सकी है. हालांकि बक्सर पुलिस का दावा है कि मेंदही की गिरफ्तारी को लेकर बक्सर पुलिस का प्रयास जारी है.
निकट भविष्य में उसकी गिरफ्तारी पूरी कर ली जायेगी. पुलिस की नजर में मेहंदी एक कुख्यात अपराधी है. शराब तस्करी सहित कई तरह के आपराधिक घटनाओं में उसकी संलिप्तता उजागर हुई है. इसी वर्ष 25 अप्रैल को नगर थाना पुलिस द्वारा मेहंदी की गिरफ्तारी शहरी क्षेत्र से की गयी थी. गिरफ्तारी को लेकर नगर थाना पुलिस ने काफी मेहनत की थी.
नगर थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में मेहंदी की गिरफ्तारी की गयी थी. गिरफ्तारी के बाद मेहंदी ने अपराध जगत से जुड़े कई लोगों के नाम पुलिस को बताये थे.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेहंदी इन दिनों यूपी के किसी जिले में शरण लिये हुए है. हालांकि पुलिस अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर पायी है कि मेहंदी हसन किस जिले को अपना ठिकाना बनाये हुए है. मेहंदी की गिरफ्तारी को लेकर गठित टीम का दावा है कि बहुत जल्द ही इसकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. बक्सर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मेहंदी के अलावा कुछ और ऐसे अपराधी हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर निरंतर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement