बच्चों के नामांकन के लिए सरकारी स्कूलों में शुरू हुआ अभियान
25 जुलाई तक चलेगा नामांकन सह अभिभावक जागरूकता अभियान
बक्सर : जिले में शैक्षणिक सत्र 2018-19 में छह से 14 आयु वर्ग के विद्यालयों से दूर रहनेवाले बच्चों को स्कूल से जोड़ने की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गयी. नामांकन सह जागरूकता अभियान में बच्चों की योग्यता अनुसार विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रेरित किया जायेगा.
नामांकन सह अभिभावक जागरूकता अभियान 25 जुलाई तक चलेगा. अभियान की शुरुआत राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर शुरू किया गया है.
कार्यक्रम में सभी स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अपने पोषक क्षेत्र में डोर-टू-डोर जाकर विद्यालयों से दूर रहनेवाले बच्चों के अभिभावकों को स्कूल में नामांकन कराने व शिक्षा के प्रति उन्हें जागरूक किया जायेगा. पर्षद ने जिले में औसत नामांकन से कम होने को लेकर चिंता भी जताया है.
इसको देखते हुए विद्यालयों से दूर रहनेवाले छह साल से 14 साल के बच्चों को उनकी योग्यता के अनुसार कक्षाओं में नामांकन कराने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू कर दी गयी है. अभियान चलाकर विद्यालयों से दूर रहनेवाले बच्चाें को शिक्षा अधिकार कानून 2009 के तहत विद्यालयों से जोड़ा जायेगा.
नामांकित बच्चों की संख्या और सबसे है कम : जिले में पहली कक्षा में औसत से कम छात्रों का नामांकन हुआ है. इसको लेकर राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने गहरा चिंता व्यक्त किया है.
इसे पूरा करने के लिए शिक्षा अधिकार कानून 2009 के तहत विद्यालयों से दूर रहनेवाले बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है, जिनके निर्देश पर 11 जुलाई से 25 जुलाई 2018 तक नामांकन सह अभिभावक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान स्कूल के शिक्षक अपने पोषक क्षेत्र में चलायेंगे.
शिक्षक चलायेंगे डोर-टू-डोर अभियान : जिले में औसत से कम नामांकन होने पर डोर-टू-डोर शिक्षा विभाग पहुंचेगा. इसके लिए डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया है. सभी स्कूलों के शिक्षक अपने पोषक क्षेत्र में वैसे बच्चों का चयन करेंगे जो विद्यालयों में नामांकित नहीं है. उन बच्चों का नामांकन विद्यालयों में कराने के साथ शिक्षा के महत्व से अभिभावकों को भी रूबरू करायेंगे.
कहते हैं शिक्षा अधिकारी
जिले में सत्र 2018-19 में अपेक्षाकृत कम नामांकन हुए हैं. इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने अभियान चलाकर नामांकन बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसको लेकर सभी स्कूलों को अपने पोषक क्षेत्र में विद्यालय से दूर रहनेवाले बच्चों का नामांकन कराने का निर्देश जारी किया गया है जा सके.
राजेंद्र प्रसाद चौरसिया, डीपीओ