मतदान केंद्र के आसपास की हर गतिविधि पर थी नजर
कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण रहा मतदान काउंटिंग कल
बक्सर : रविवार को पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में हो गया. मतगणना 10 जुलाई को होगी. चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उपचुनाव को लेकर 13 जून को अधिसूचना जारी हो गयी थी. इसके बाद से 14 से 20 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे.
यह उपचुनाव पंचायत समिति नदांव के बीडीसी की सरकारी नौकरी जेल पुलिस में हो जाने, खूंटहा पंचायत के 12 नंबर वार्ड के पंच की मृत्यु हो जाने, महदह पंचायत के 6 नंबर वार्ड के पंच के नामांकन रद्द हो जाने तथा बरुना पंचायत के वार्ड नंबर 4 के पंच की मृत्यु हो जाने के कारण कराया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह चुनाव प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि उपचुनाव को लेकर किये जा रहे नामांकन में जहां नदांव पंचायत के बीडीसी पद के लिए चार नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे. वहीं बरुना पंचायत, खूंटहा पंचायत तथा महदह पंचायत का चुनाव निर्विरोध हो गया.
200 मीटर के भीतर लागू थी निषेधाज्ञा : मतदान को लेकर मतदान केंद्र के आसपास तथा केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये थे. मतदान केंद्र में प्रवेश करने वाले लोगों को जांच के बाद ही अंदर आने दिया जा रहा था.
वहीं मतदान केंद्र के आसपास की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी. उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की गड़बड़ी से निबटने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. वहीं सभी केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट एवं सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
इसके अतिरिक्त भी चलंत मजिस्ट्रेटों द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा था.
प्रतिनिधि भवन में सुरक्षित रखी गयी ईवीएम : बीडीओ ने बताया कि ठोस सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो गया. इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि ईवीएम को सील करने के बाद पुलिस अभिरक्षा में प्रतिनिधि भवन में सुरक्षित रखवाया जायेगा. इसके बाद 10 जुलाई को मतगणना के बाद विजयी उम्मीदवार की घोषणा की जायेगी.