शव को खेत में फेंक कर फरार हुए अपराधी
Advertisement
युवक की गला दबाकर हत्या
शव को खेत में फेंक कर फरार हुए अपराधी मामले की जांच में जुटी पुलिस राजपुर : अपराधियों ने एक युवक की हत्या गला दबा कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद शव को खेत में फेंक कर फरार हो गये. घटना थाना क्षेत्र के डिहरी गांव के कोठा डेरा गांव में गुरुवार की […]
मामले की जांच में जुटी पुलिस
राजपुर : अपराधियों ने एक युवक की हत्या गला दबा कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद शव को खेत में फेंक कर फरार हो गये. घटना थाना क्षेत्र के डिहरी गांव के कोठा डेरा गांव में गुरुवार की सुबह घटी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी प्रकाश राजभर के 20 वर्षीय पुत्र भुलू राजभर के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भुलू गांव स्थित अपने घर की छत पर सोया हुआ था. गुरुवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे किसी ने उसके मोबाइल पर फोन कर उसे घर से बाहर बुलाया. घर से भुलू को जाता देख परिजनों ने सोचा कि गांव में कही घूमने जा रहा है.
भुलू जब गुरुवार की सुबह दस बजे तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो उठे. लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. गुरुवार की दोपहर एक बजे ग्रामीणों से परिजनों को सूचना मिली की पास के शायर घाट स्थित कर्मनाशा नदी के पास एक युवक का शव देखा गया है. परिजन जब वहां पहुंचे तो उन्होंने भुलू के रूप में शव की पहचान की. शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मामले की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
घटनास्थल से कुछ बरामद नहीं हुआ है. पुलिस को मृतक का मोबाइल भी हाथ नहीं लगा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में स्थानीय लोगों से विशेष जानकारी ली गयी है. परिजनों के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच कर रही पुलिस का मानना है कि घटना को अंजाम देने में किसी जान पहचानवाले व्यक्ति का हाथ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement