23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर में राजद ने भरी हुंकार रोजगार नहीं तो सरकार नहीं

बक्सर : युवा राजद के राज्यव्यापी आंदोलन रोजगार नहीं तो सरकार नहीं के तत्वावधान में बुधवार को एक दिवसीय धरना समाहरणालय के समीप दिया. धरने की अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष बबलू यादव ने की एवं संचालन युवा राजद के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माली ने किया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने […]

बक्सर : युवा राजद के राज्यव्यापी आंदोलन रोजगार नहीं तो सरकार नहीं के तत्वावधान में बुधवार को एक दिवसीय धरना समाहरणालय के समीप दिया. धरने की अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष बबलू यादव ने की एवं संचालन युवा राजद के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माली ने किया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने युवाओं के साथ नाइंसाफी और वादाखिलाफी की है. उससे देश के युवा दिशा विहीन हो रहे हैं. सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान आत्महत्या कर रहे हैं.

रेलवे मंत्रालय ने 17 मंडलों में 11 हजार पदों को समाप्त करने का निर्देश जारी कर दिया है. यह फैसला बिल्कुल गलत है. नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं से जो वादा किया था वह भी पूरा नहीं हुआ है. दो करोड़ नौकरी देने की बात चार साल के कार्यकाल में नहीं कर पाये. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रह्मपुर के विधायक शंभुनाथ यादव, जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव, वरीय अधिवक्ता व कानूनविद गणपत मंडल, जनार्दन सिंह कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष भरत यादव, डॉ बच्चा यादव, संतोष भारती, बबलू कुशवाहा, अंगद यादव, सुधीर गुप्ता, सत्येंद्र पाल, संतोष यादव, दीपक यादव, अजीत राय सहित अन्य उपस्थित थे. युवा राजद समाहर्ता के माध्यम से अपना पांच सूत्री मांग पत्र देश के राष्ट्रपति के नाम किया है. जिसमें युवाओं को रोजगार देने, सरकार महंगाई एवं भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने सहित अन्य मांगे प्रमुख हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें