Advertisement
ट्रेन में नशे की गोली खिला युवक को लूटा
बक्सर. ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो गया है. आये दिन खाद्य पदार्थों में नशे की गोली डाल कर यात्रियों को लूट ले रहे हैं. शनिवार को भी एक यात्री को कोल्ड ड्रिंक्स में नशे की गोली डाल कर युवक का सामान लूट लिया. बेहोशी की हालत में युवक को आरपीएफ ने एफसीआई गोदाम के […]
बक्सर. ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो गया है. आये दिन खाद्य पदार्थों में नशे की गोली डाल कर यात्रियों को लूट ले रहे हैं. शनिवार को भी एक यात्री को कोल्ड ड्रिंक्स में नशे की गोली डाल कर युवक का सामान लूट लिया. बेहोशी की हालत में युवक को आरपीएफ ने एफसीआई गोदाम के समीप से युवक को बरामद किया. पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नशे का डोज इतना था कि युवक अपनी आंखें भी नहीं खोल पा रहा था. युवक के पास से कोई सामान नहीं मिल पाया है जिससे उसकी पहचान हो सके. पुलिस ने बताया कि फिलहाल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. होश में आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.
चलती ट्रेन में युवक की बिगड़ी हालत, बक्सर में हुआ इलाज
पटना-कोटा एक्सप्रेस में एस वन में एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गयी जिसे आरपीएफ ने बक्सर स्टेशन पर उतारकर इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. युवक के पास से कोटा से पटना का टिकट मिला है.
जिसके आधार पर उसकी पहचान पटना के राहुल कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन पहुंच कर उसे इलाज के लिए पटना लेकर चले गये. जानकारी के अनुसार राहुल कुमार कोटा से पटना आ रहा था. इसी दौरान उसकी तबीयत खराब होने लगी.देखते-ही-देखते ट्रेन में ही बेहोश होकर गिर पड़ा जिसके बाद यात्रियों ने इसकी सूचना एस्काॅर्ट टीम को दी जहां सूचना मिलने के बाद टीम ने उसे बक्सर स्टेशन पर उतार कर इलाज करवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement