17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से पांच की मौत दुखद. जिउतिया में स्नान के दौरान हुआ हादसा

बक्सर/राजपुर/सिमरी : जिले में अलग-अलग जगहों पर नहाने के दौरान डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गयी, जिसमें तीन बच्चियां शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरीय अधिकारी अलग-अलग जगहों पर कैंप किये हुए हैं. तीन शवों को निकाल लिया गया है, बाकी की खोजबीन जारी है. घटना के बाद मृतक […]

बक्सर/राजपुर/सिमरी : जिले में अलग-अलग जगहों पर नहाने के दौरान डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गयी, जिसमें तीन बच्चियां शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरीय अधिकारी अलग-अलग जगहों पर कैंप किये हुए हैं. तीन शवों को निकाल लिया गया है, बाकी की खोजबीन जारी है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है.

पहली घटना राजपुर प्रखंड की बन्नी पंचायत के भरखरा गांव की है, जहां देर शाम पोखर में नहाने के लिए शिवशंकर धोबी की बेटी आरती कुमारी, नेहा कुमारी, संजू कुमारी गयी थी. इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से तीनों बच्चियां डूबने लगीं. स्थानीय लोगों ने किसी तरह दो बच्चियों को बाहर निकाल लिया, लेकिन संजू कुमारी की डूबने से मौत हो गयी. दूसरी घटना रसेन गांव की है, जहां स्नान के दौरान रामाशंकर खरवार की बेटी पूनम कुमारी की डूबने से मौत हो गयी.

वहीं, धनसोई के संजू कुमारी की डूबने से मौत हो गयी, जबकि सिमरी प्रखंड के डुमरी गांव में नहाने के दौरान नदी की तेज धार में बहने से राज नारायण राम का पुत्र शंकर राम व लाला डोम का पुत्र अमरजीत कुमार लापता हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा काफी खोजबीन की गयी, लेकिन दोनों बच्चों का पता नहीं चल पाया. स्थानीय गोताखोरों द्वारा खोजबीन जारी है. रात और बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण सर्च ऑपरेशन में परेशानी आ रही है. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा है. इस घटना के बाद मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें