पटना. शहर के बिहटा से अगवा स्कूल शिक्षक के बेटे तुषार कुमार (13) का शव बरामद कर लिया गया है. 16 मार्च को उसका अपहरण हुआ था. अपराधी ने फिरौती में 40 लाख रुपए की मांग की थी. कई बार तुषार के ही फोन से व्हाट्सऐप पर वॉइस मैसेज भेजकर फिरौती की मांग की गयी थी. रुपये नहीं देने पर हत्या की धमकी भी दी गयी थी, जबकि पुलिस का दावा है कि अपहरण के महज डेढ़ घंटे बाद ही उसकी हत्या कर दी गयी थी. तुषार का अपहरण परिवार के परिचित मुकेश कुमार ने किया था. पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मुकेश पर 20 लाख रुपए का कर्ज था. अपनी आर्थिक तंगी दूर करने के लिए उसने ही वॉट्सऐप कॉल कर तुषार को बुलाया और किडनैप कर लिया. एसएसपी राजीव मिश्रा ने रविवार को इसकी पुष्टि की.
पटना के एसएसपी ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहटा के ESIC अस्पताल के पीछे से तुषार का जला हुआ शव बरामद किया गया है. पुलिस दावा किया कि आरोपित मुकेश के पास से तुषार का मोबाइल बरामद हुआ है. उसने ही तुषार का अपहरण किया है. मुकेश काफी कर्ज में डूबा हुआ है और इसी लिए वो तुषार को अगवा कर पैसे की उगाही का प्लान बनाया था. पुलिस का कहना है कि आरोपित मुकेश के स्कूल में तुषार ने दो साल तक पढ़ाई की थी, जिसके कारण दोनों की जान पहचान थी. पुलिस का कहना है कि मुकेश ने तुषार की हत्या कर प्लान पहले ही बना रखा था. मुकेश ने पहले से ही चाकू और पेट्रोल का इंतजाम कर रखा था. तुषार की हत्या अपहरण के चंद घंटे बाद ही कर दी गयी, जबकि फिरौती उसके बाद भी मांगी जाती रही. आरोपी ने पहले गला दबाया, फिर चाकू से मारा. इसके बाद तुषार के शव को जला दिया.
पटना से गुरुवार शाम 6 बजे शिक्षक राज किशोर पंडित के एकलौते बेटे तुषार कुमार (13) को अपराधी ने किडनैप कर लिया था. वह 6वीं क्लास का छात्र था. फिरौती में 40 लाख रुपए की डिमांड की गयी थी. परिजनों को कहना है कि गुरुवार शाम तुषार कोचिंग से लौटने के बाद खेलने के लिए बाहर गया था. काफी देर तक वो नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की. इसके बाद तुषार के फोन से फिरौती के लिए मैसेज आया था. वॉइस मैसेज में किडनैपर्स ने कहा था कि ‘तुम्हारा तुषार मेरे कब्जे में है. शुक्रवार रात 8 बजे तक 40 लाख रुपए नहीं मिले तो तुषार को मैं जान से मार दूंगा। पुलिस में जाने की गलती मत करना, नहीं तो तुम्हारे बच्चे को मार दूंगा. ये मत सोचना कि तुम क्या कर रहे हो, उसकी मुझे खबर नहीं, क्योंकि तुम्हारे बच्चे को किडनैप करने वाला तुम्हारे ही गांव का है.

