Delhi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद नितिन नबीन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम से मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की. इस दौरान नबीन ने पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. बता दें कि नबीन को बीजेपी ने पिछले हफ्ते ही पार्टी की कमान सौंपी है. इसके बाद से ही वह लगातार बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
PM मोदी ने दी बधाई
नितिन नबीन से मुलाकात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने एक्स हैंडल पर दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात की. उन्हें उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और ज़मीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं. मुझे विश्वास है कि उनका संगठनात्मक और प्रशासनिक अनुभव हमारी पार्टी के लिए एक बड़ी पूंजी साबित होगा, क्योंकि हम सब मिलकर लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करेंगे.”
जल्द ही विधानसभा की सदस्यता से दे सकते हैं इस्तीफा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन अपने बिहार विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं. क्योंकि बीजेपी का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अब उनका नया ठिकाना दिल्ली होने वाला है. वहीं, अगले साल की शुरुआत में बिहार की 4 राज्यसभा की सीटें खाली हो रही हैं और पार्टी अपने नए कार्यकारी अध्यक्ष को उच्च सभा में भेज सकती है. जिससे उन्हें दिल्ली में रहने के लिए आधिकारिक तौर पर एक टाइप 8 लेवल का बंगला मिलेगा. जिससे उन्हें पार्टी का काम करने में आसानी होगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मंत्री पद से पहले ही दे चुके हैं इस्तीफा
बता दें कि पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के एक दिन बाद ही नितिन नबीन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. वह बिहार सरकार में पथ निर्माण और नगर विकास जैसा अहम विभाग संभाल रहे थे. उनके इस्तीफे के बाद यह दोनों ही विभाग बीजेपी के दो कद्दावर नेताओं को सौंप दिया. इनमें राज्य के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को नगर विकास और उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल को पथ निर्माण विभाग का नया मंत्री बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: फर्जी कागज के दम पर गरीबों को परेशान करने वालों की खैर नहीं, डिप्टी सीएम ने दिया ये आदेश

