13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कट्टा और पांच कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पेंनंदापुर गांव से एक युवक को कट्टा और पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.

हिलसा. स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पेंनंदापुर गांव से एक युवक को कट्टा और पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि युवक हथियार लेकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की तैयारी में है. सूचना मिलते ही हिलसा थाना की टीम ने पेंनंदापुर गांव में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान थाना क्षेत्र के राजू कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक के पास से एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किये गये. थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि राजू कुमार के खिलाफ गहन पूछताछ की जा रही है और इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी है. छापेमारी टीम में दारोगा दीपक कुमार, सिद्धार्थ आनंद, विजय कुमार सिंह सहित हिलसा थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे. पुलिस ने कहा कि ऐसे मामलों में समय पर कार्रवाई करना आवश्यक है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. आरोपित के खिलाफ आगे की जांच जारी है और उससे जुड़े अन्य पहलुओं की भी छानबीन की जा रही है. हिलसा थाना प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर रोकथाम की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel