बिंद. थाना क्षेत्र के मसियाडीह गांव में शराब पकड़ने गयी आबकारी विभाग की टीम पर बीती 16 नवंबर को शराब तस्कर ने गोलीबारी किया था. का4रोबारी के पास से 20 लीटर शराब बरामद हुई. जिसे कारोबारी ने टीम के साथ धक्का मुक्की कर जमीन पर वहा दिया. अवकारी विभाग की टीम पर 7 राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दिया था. गोलीबारी जानकारी आबकारी कि टीम ने थाना को जानकारी दी. पुलिस की टीम गांव पहुंचते ही शराब कारोबारी घर छोड़कर सभी भाग निकले थे. मौके पर से पुलिस ने चार बाइक को जब्त किया था. थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग पर फायरिंग के आरोपी मसीहाडीह गांव निवासी अजीत यादव व संजय यादव ने पुलिस दबिश में बुधवार को बिहारशरीफ न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. कारोबारी के घर से 200 लीटर अर्धनिर्मित शराब भी बरामद हुई थी. जिसे बिनष्ट कर दिया गया था. गोलीबारी मामले में अवर निरिक्षक मध निषेध पदाधिकारी स्वेता सिन्हा के व्यान पर पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कि गई है थी. पुलिसिया दविश के कारण दोनो ने आत्मसर्पण किया है. शेष बचे आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

