15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परमेश्वर महतो बनेंगे रोटरी तथागत के अगले अध्यक्ष

रोटरी क्लब ऑफ तथागत की 20वीं आम सभा में सर्वसम्मति से अगले रोटरी सत्र 2025-26 के लिए रोटेरियन परमेश्वर महतो को अध्यक्ष एवं रोटेरियन मधु कंचन को सचिव के पद के लिए चयनित किया गया.

बिहारशरीफ. रोटरी क्लब ऑफ तथागत की 20वीं आम सभा में सर्वसम्मति से अगले रोटरी सत्र 2025-26 के लिए रोटेरियन परमेश्वर महतो को अध्यक्ष एवं रोटेरियन मधु कंचन को सचिव के पद के लिए चयनित किया गया. रोटेरियन परमेश्वर महतो रोटरी क्लब के छठे अध्यक्ष बनेंगे. वर्ष 2022-23 में रो परमेश्वर महतो, रो अनिल कुमार अध्यक्ष के साथ क्लब के सचिव के रूप में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया और उनके इस योगदान के लिए उनको 2022-23 के वेस्ट सचिव के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. वर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन जोसेफ टीटी ने बताया की रो परमेश्वर महतो वर्ष 2000 से लगातार समाजिक कार्यो मे आरसी तथागत के मंच से अपनी सहभागिता देते रहे हैं. रो डॉ अरविन्द कुमार एवं डॉ श्याम नारायण से प्रेरित होकर वर्ष 2016 मे आरआई 3250 के मण्डलाध्यक्ष डॉ आर भरत की उपस्थिति मे रोटरी क्लब की सदस्यता ग्रहण किये. तब से कई पदों पर कार्य किये. इसी वर्ष 2024-25 मे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 मे रोटरी पब्लिक इमेज़ के सहायक परियोजना निर्देशक है. इस अवसर पर डॉ श्याम नारायण, रो डॉ अरबिंद कुमार सिन्हा, रो हर्षित जैन, रो अशोक कुमार, रो अनिल कुमार, रो डॉ अजीत कुमार, रो राजन अग्रवाल, रो डॉ सुनीति सिन्हा, रो सजना जोसफ, रो रूबी सहित अन्य सदस्य उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें