11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर परिषद शेखपुरा में सशक्त व बोर्ड की हुई बैठक

गुरुवार को नगर परिषद शेखपुरा में आयोजित सशक्त व बोर्ड की बैठक काफी महत्वपूर्ण रहा. मामूली हो हंगामे के बीच बैठक में नगर परिषद के 33 वार्डों के लिए पेयजल, सड़क, नाला, मनोरंजन एवं शिक्षा की योजनाओं पर मोहर लगाई गई.

शेखपुरा. गुरुवार को नगर परिषद शेखपुरा में आयोजित सशक्त व बोर्ड की बैठक काफी महत्वपूर्ण रहा. मामूली हो हंगामे के बीच बैठक में नगर परिषद के 33 वार्डों के लिए पेयजल, सड़क, नाला, मनोरंजन एवं शिक्षा की योजनाओं पर मोहर लगाई गई. बैठक के मौके पर नगर सभापति रश्मि कुमारी, नगर उपाध्यक्ष सोनी कुमारी एवं कार्यपालक अधिकारी विनय कुमार के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. बैठक की जानकारी देते हुए कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के गिरिहिंडा पहाड़ पर पार्क पौधारोपण एवं सिटिंग चेयर का निर्माण कराया जाएगा. सौंदर्य करण एवं शौचालय का भी निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शहर के बाईपास, तीन मोहनी एवं कॉलेज मोड स्थित गोलंबर का सौंदर्य करण किया जाएगा. जबकि अन्य गोलंबर का भी जीर्णोद्धार, लाइटिंग एवं फब्बारा लगाने की योजना पर सहमति बनाई गई.नगर क्षेत्र के जरुरत मंद भवन हीन परिवारों को पीएम आवास योजना फेज टू के तहत आवास मुहैया कराया जाएगा. इसे साथ ही शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पेड़ों के निचे चबूतरा का निर्माण कर सौन्दर्य करन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गुरुवार को सर्वप्रथम सशक्त कमेटी की बैठक आयोजित की गई. जिसमें नगर अध्यक्षा, नगर उपाध्यक्ष के अलावे वार्ड पार्षद अफसाना खातून, मंजू देवी, कमला देवी ने योजनाओं के प्रारूप को तैयार किया. दोपहर बाद बोर्ड की बैठक में विकास योजनाओं को लेकर पार्षदों के बीच काफी गोलबंदी भी देखी गयी. सभी वार्डों में 35 – 35लाख की योजना पर लगेंगे मुहर बैठक की जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद मो. शाहबाज ने बताया कि वैसे सभी 22 वार्ड जहां विकास की योजनाएं कम क्रियान्वित हुई थी, वहां प्रमुखता से 35 – 35 लाख रुपए की योजनाओं की सहमति दी गई है. हालांकि सभी वार्डों में पीसीसी व नाला निर्माण को लेकर वार्ड पार्षदों के द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर बोर्ड की बैठक में सहमति बनायी गयी. वार्डों में बनेंगे पुस्तकालय सह सामुदायिक भवन नगर परिषद के विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को पढ़ाई के जरिए भविष्य संवारने की दिशा में नगर परिषद ने समुदायिक भवन सह पुस्तकालय के निर्माण का फैसला लिया है. इस फैसले के मुताबिक शेखपुरा शहर के हसनगंज, पथरैटा, पूरनकामा सहित चार वार्डो में इस योजना को क्रियान्वित किया जाएगा. सभी वार्डों में होंगे पांच पांच बोरिंग पार्षदों ने बताया कि नगर परिषद के सभी 33 वार्डों में जलापूर्ति की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा. इसके लिए पांच – पांच एचपी के तीन – तीन एवं एक-एक एचपी के दो – दो बोरिंग कराए जाएंगे. इस योजना को क्रियान्वयन करने के साथ जलापूर्ति पाइपलाइन को भी व्यवस्थित किया जाएगा. सरकारी जमीन का नगर परिषद बनायेगा लैंड बैंक नगर परिषद के वैसे भूमि जो फिलहाल अतिक्रमण से बचा हुआ है, उसे चिन्हित कर सीमांकन किया जाएगा. नगर परिषद ने सरकारी भूमि का लैंड बैंक तैयार कर उन जमीन पर दुकान, सरकारी भवन एवं जनकल्याण की योजनाओं को क्रियान्वित करने का फैसला लिया गया है. वार्ड पार्षदों ने बताया कि जल्द ही इस योजना पर अमल शुरू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel