11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्यूटी से गायब मिले अरियरी सीएचसी के प्रभारी और चिकित्सक

डीएम शेखर आनंद मकर संक्रांति के दिन अचानक सीएचसी अरियरी पहुंच गए. इस दौरान वहां औचक निरीक्षण के क्रम में कई गड़बड़ियां पाई गई.

शेखपुरा. डीएम शेखर आनंद मकर संक्रांति के दिन अचानक सीएचसी अरियरी पहुंच गए. इस दौरान वहां औचक निरीक्षण के क्रम में कई गड़बड़ियां पाई गई.बड़ी बात यह है कि चिकित्सक के साथ-साथ सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ रविंद्र प्रसाद भी बिना सुचना के गायब मिले. इतना ही नहीं अस्पताल में नवंबर 2025 का ही रोस्टर सटा पाया गया. डीएम ने अस्पताल में बिना सूचना के ही ड्यूटी से गायब प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहां पहुंचे डीएम ने एंबुलेंस सेवा का मॉक ड्रिल किया. मॉक ड्रिल में एंबुलेंस की व्यवस्था संतोषजनक पाया गया. इसके साथ ही अस्पताल में दवा की उपलब्धता एवं अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया. वहां पहुंचे मरीजों से भी जिलाधिकारी ने बातचीत की. इस मौके पर डीएम के अलावे डीडीसी संजय कुमार बीडीयो अर्चना वर्मा,सीओ अंकु गुप्ता भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान पिछले 24 घंटे से एक ही चिकित्सक का ड्यूटी पर तैनात होने का भी मामला सामने आया. इन तमाम अवस्थाओं पर डीएम काफी नाराज हुए एवं स्पष्टीकरण करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया. प्रखंड और सीओ कार्यालय का भी किया निरीक्षण इसके पहले अधिकारियों का काफिला प्रखंड एवं सीओ कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचा. करीब 3 घंटे तक पीएम आवास योजना, बीबी जी राम जी योजना, पंचायती राज से जुड़ी योजनाओं में क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान मिली शिकायतों पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि प्रखंड और अंचल कार्यालय में आने वाले फरियादी अथवा शिकायतकर्ताओं के साथ व्यवहार ठीक नहीं किया जाता है. उनके साथ बेहतर व्यवहार को लेकर डीएम ने बीडीओ एवं अंचल अधिकारी को सख्त हिदायत दिया. बुधवार को मकर संक्रांति के दिन डीएम के औचक निरीक्षण से अधिकारी एवं कर्मियों में हड़कंप की स्थिति देखी गई. हालांकि दोनों जगह पर आम जनों की स्थिति काफी कम देखी गई. इस दौरान डीएम ने प्रखंड और अंचल कार्यालय में प्रति जमीन पर वाटिका लगाने का भी निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel