23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो माह पहले 76 लाख की लागत से बने महारानीपुरम में नाले के ढक्कन कई जगह टूटे

नगर परिषद के महारानी पुरम कॉलोनी के आधे किलोमीटर सड़क मार्ग की स्थिति काफी खराब है. उक्त सड़क मार्ग में 76 लाख रुपए की लागत से बीच सड़क पर नाला का निर्माण किया गया है.

शेखपुरा. नगर परिषद के महारानी पुरम कॉलोनी के आधे किलोमीटर सड़क मार्ग की स्थिति काफी खराब है. उक्त सड़क मार्ग में 76 लाख रुपए की लागत से बीच सड़क पर नाला का निर्माण किया गया है. नाला निर्माण को करीब दो महीने ही पूरे हुए हैं. लेकिन इसी दो माह में नाले के ढक्कन कई जगह टूटकर खतरनाक बन गया है. इतना ही नही नाले के लिए खोदे गये उक्त सडक मार्ग का निर्माण भी नही कराया जा सका. आलाम यह है की दिन के उजाले में लोग किसी तरह आवागमन तो कर लेते है. लेकिन रात के अंधेरे में उबड़-खाबड़ हो चुकी सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है. इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले बड़ी आबादी को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नाला निर्माण के बाद इस सड़क मार्ग का हाल पूरी तरह बेहाल है. ऐसी स्थिति में अगर अभी बारिश हो जाए तो इस सड़क मार्ग पर लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो जायेगा. कई दशकों से सड़क मार्ग पर नाले का पानी बहने के कारण लोगों को नारकीय हालत से बदलाव की उम्मीद थी. नगर परिषद शेखपुरा के वार्ड नंबर चार के महारानीपुरम कॉलोनी में पीसीसी ढलाई सड़क को खोदकर 76 लाख 72 हजार रुपये की राशि से नाला का निर्माण किया गया है. नवनिर्मित नाला का टूटा ढक्कन दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण : शहर के वार्ड नंबर चार के महारानीपुरम कॉलोनी में नवनिर्मित नाला का ढक्कन भी टूटने लगा है. सड़क के बीच नाले के निर्माण से और सड़क का निर्माण नहीं होने से अधिकांश बाइक और गाड़ियां एवं पैदल यात्री बीच सड़क पर चलते हैं. वहीं, नवनिर्मित नाले का ढक्कन कई जगहों पर टूट गया है. ऐसे में यह नवनिर्मित नाला दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. इस नाले में गिरने से बाइक और वाहन चालकों को हमेशा किसी अनहोनी का खतरा सताता रहता है. गलियों की सड़कों पर बह रहा नाली का पानी : शहर के नवोदय विद्यालय के दक्षिणी छोर में अवस्थित गलियों की सड़क पर नाले का पानी भ रहा है. लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. इस संबंध में मुहल्ले वासियों का कहना है कि नाले का पानी गलियों में सड़कों पर फैलने से आसपास के सभी लोगों को नाले के बहते गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel