23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी तेज

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए मतदान कोषांगों का डेटाबेस तैयार करने का कार्य शुरू हो गया है.

बिहारशरीफ. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए मतदान कोषांगों का डेटाबेस तैयार करने का कार्य शुरू हो गया है. इसके तहत जिला स्तर पर सभी कार्मिकों का विस्तृत रिकॉर्ड संधारित किया जा रहा है, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की कमी या चूक न रह जाये. जिला प्रशासन ने सभी सरकारी कार्यालयों के प्रधानों, प्रधानाध्यापकों, कॉलेजों के प्राचार्यों और बैंक शाखा प्रबंधकों को पत्र लिखकर मतदान कार्मिकों का डेटाबेस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए परफॉर्मा-1 और परफॉर्मा-2 में आवश्यक जानकारी भरकर जिला कार्मिक कोषांग, जिला स्थापना शाखा को उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि इस डेटा को ऑनलाइन दर्ज किया जा सके. इस बार चुनावी डेटाबेस में संविदा पर कार्यरत कर्मियों को भी शामिल किया जायेगा. इनमें बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन (बीपीएससी) और बेल्ट्रान के तहत नियुक्त कर्मचारी भी शामिल हैं. प्रशासन का लक्ष्य है कि चुनाव प्रबंधन में किसी भी स्तर पर कर्मियों की कमी न हो और मतदान प्रक्रिया पूरी तरह व्यवस्थित रूप से संपन्न हो. चुनावी तैयारियों के तहत पहले ही पांच प्रमुख कोषांगों का गठन किया जा चुका है. अब मतदान कोषांगों के लिए कर्मियों का चयन और उनका डेटाबेस तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है. जिला प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों से इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का आग्रह किया है. चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार, इस बार विधानसभा चुनाव में पारदर्शिता और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहले से ही सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. जिला प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि चुनाव प्रक्रिया में कोई भी कर्मी छूटे नहीं और सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी हो जाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel