Bihar Weather: बिहार में बीते कुछ दिनों से जारी मौसम के उतार-चढ़ाव के बाद अब स्थिरता आने की उम्मीद है. बारिश और तेज हवाओं के बाद अब प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 23 मार्च के बाद से बिहार में वर्षा पर ब्रेक लगेगा और तेज धूप देखने को मिलेगी, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने इन 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी, 12 जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने बताया कि सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटा), बादलों की गड़गड़ाहट और वज्रपात की संभावना जताई है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
तापमान में उछाल, गर्मी का असर बढ़ेगा
मौसम विशेषज्ञ कुमार गौरव के अनुसार, पूर्वोत्तर असम और आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो बिहार के कुछ हिस्सों में वर्षा का कारण बन सकता है. हालांकि, बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में वृद्धि होगी. अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है.
आज का तापमान
- अधिकतम तापमान: 30°C से 32°C
- न्यूनतम तापमान: 18°C से 20°C
ये भी पढ़े: बिहार में 33 शिक्षकों की गई नौकरी, अब सैलरी भी होगी रिकवर
24 मार्च से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
मौसम विभाग ने बताया कि 24 मार्च की रात से पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसका असर बिहार पर भी पड़ सकता है. यदि यह विक्षोभ मजबूत होता है, तो एक बार फिर हल्की बारिश और ठंडी हवाएं लौट सकती हैं, लेकिन फिलहाल गर्मी का असर बढ़ने के संकेत हैं.