Bihar Weather: बिहार में ठंड ने इस सीजन का सबसे तीखा तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का सीधा असर अब मैदानी इलाकों में दिख रहा है.
IMD पटना ने गुरुवार को राज्य के सभी जिलों के लिए कोल्ड-डे और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बीते 24 घंटे में कई जिलों का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे पहुंच गया, जबकि भागलपुर के सबौर में पारा 4.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है.
4.4°C पर ठिठुरा भागलपुर, कई जिलों में 7°C से नीचे पारा
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भागलपुर, शेखपुरा, छपरा, किशनगंज और गया जी में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. सबौर (भागलपुर) राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा.
शेखपुरा में न्यूनतम तापमान 5.2°C, किशनगंज में 5.8°C और गया जी में 6°C रिकॉर्ड किया गया. ठंड के साथ-साथ सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई.
पश्चिमी विक्षोभ का असर, तीन–चार दिन तक राहत के आसार नहीं
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी के कारण ठंडी पछुआ हवाएं बिहार तक पहुंच रही हैं. इन्हीं हवाओं की वजह से न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है.
अगले 3 से 4 दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. धूप निकलने के बावजूद कनकनी बनी रहेगी.
30 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी सर्द हवाएं
गुरुवार को राज्य के कई हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल सकती हैं. खुले इलाकों, खेतों और हाईवे पर ठंड का असर ज्यादा महसूस होगा. मौसम विभाग ने बुजुर्गों, छोटे बच्चों और पहले से बीमार लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है.
पटना का हाल- कोहरा, ठंडी हवा और कोल्ड-डे जैसे हालात
राजधानी पटना में भी सुबह और देर रात घना कोहरा छाने की संभावना है. दिन के तापमान में खास बढ़ोतरी नहीं होगी. 20–25 किमी/घंटा की ठंडी हवा के कारण दिन में भी ठिठुरन बनी रह सकती है और कोल्ड-डे जैसी स्थिति देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि मकर संक्रांति तक कोहरा और शीत दिवस की स्थिति बनी रह सकती है। ऐसे में सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है.
Also Read: School Closed: बिहार के 3 जिलों में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, शीतलहर के चलते बढ़ीं छुट्टियां

