10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: समस्तीपुर में ठंड ने तोड़ा रिकार्ड, 25 साल बाद 15 डिग्री के नीचे आया पारा

Bihar Weather: उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय मौसमीय प्रणाली के प्रभाव तथा लगातार पछुआ हवाएं चलने के कारण काेल्ड-डे की स्थिति बनी रह सकती है. जिसके कारण उत्तर बिहार के जिलों में 28 दिसंबर तक ठंड का प्रकोप बने रहने की संभावना है.

Bihar Weather: समस्तीपुर. ठंड ने पिछले 25 साल का रिकार्ड तोड़ दिया. पिछले 24 घंटे में शहर का अधिकतम तामपान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो सामान्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार के मुताबिक आज तक अधिकतम तापमान इस तिथि को इतना नीचे नहीं गया था. वहीं न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सिस रहा. जो सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस कम रहा. मौसम वैज्ञानिक डॉ. सत्ता के मुताबिक अभी ठंड का कहर बरकरार रहेगा. तापमान में और गिरावट की संभावना जतायी है. पिछले पांच दिनों से जिले में कोहरे व शीत लहर का प्रकोप जारी है.

पांच दिनों से नहीं निकला सूर्य

कोहरे व शीत लहर के कारण सामान्य जन जीवन पूरी तरह प्रभावित है. पिछले पांच दिनों से कोहरे व शीत लहर का प्रकोप लगातार जारी है. पांच दिनों से सूर्य नहीं निकला है. कोहरे के कारण सुबह शाम विजिवलिटी तकरीबन 50 मीटर रहती है. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर कोहरे का ब्रेक लगा रहता है. आगे सड़क दिखाई नहीं देने के कारण वाहनों की गति बहुत धीमी रही. वाहन चालक ऐलो लाइट व इंडिकेटर का सहारा लेकर वाहन चलाते दिखे. ठंड के कारण कामकाजी महिलायें, पुरुष सुबह को अधिक परेशानी होती है. ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा के साथ-साथ स्कूटी व बाइक से ड्यूटी पर जाने वालों को और अधिक परेशानी होती है. बीमार, बूढ़े और बच्चों को अधिक परेशानी हो रही है.

अधिकतम तापमान 14.6 रहा

शीत लहर देखते हुए जिला प्रशासन ने जगह-जगह अलाव की व्यवस्था करायी है. वहीं नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए विस्तृत एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में ठंड से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों और उनसे बचने के आवश्यक उपायों पर ज़ोर दिया गया है. जिला अधिकारी रोशन कुशवाहा ने विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील की है.

अचानक तापमान गिरना सेहत के लिए सही नहीं

प्रशासन ने आगाह किया है कि शीत लहर या अत्यधिक ठंड लगने पर व्यक्ति में तुरंत कई गंभीर लक्षण उत्पन्न हो सकते हैं, जिन पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है. शरीर का तापमान तेज़ी से गिरना और अंगों का सुन्न पड़ना जो हाइपोथर्मिया के शुरुआती संकेत हैं. अत्यधिक कपकपी या ठिठुरन भी हो सकता है. बार-बार जी मिचलाना या उल्टी हो सकता है. अर्द्धबेहोशी की स्थिति या पूर्ण रूप से बेहोश हो सकते हैं. यदि किसी व्यक्ति में इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें.

प्रशासन ने की लोगों से खास अपील

ठंड के कहर से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें. जब तक बहुत ज़रूरी नहीं हो, अनावश्यक घर से बाहर नहीं जायें. यथासंभव घर के अंदर सुरक्षित रहें, खासकर वृद्ध और बच्चे. पर्याप्त गर्म वस्त्र पहने. यदि घर से बाहर जाना ज़रूरी हो, तो समुचित ऊनी और गर्म कपड़े पहन कर ही निकलें. बाहर निकलते समय अपने सिर, चेहरे, हाथ और पैर को दस्तानों, टोपी और मोज़ों जैसे उपयुक्त गर्म कपड़ों से अच्छी तरह ढक लें. शरीर के खुले हिस्सों को बचाना अत्यंत आवश्यक है. शरीर में ऊष्मा के प्रवाह और ऊर्जा को बनाए रखने के लिए पौष्टिक आहार लेना जरूरी है. उच्च रक्तचाप, मधुमेह के मरीज और हृदय रोगियों को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इन लोगों को अपने चिकित्सक की सलाह लेते रहना चाहिए और सामान्यतया धूप निकलने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए. ठंड के कारण ब्लड प्रेशर और हृदय रोगों का खतरा बढ़ जाता है.
इनबॉक्स

अभी बरकरार रहेगी कोल्ड डे की स्थिति

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से 28 दिसम्बर, 2025 तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय मौसमीय प्रणाली के प्रभाव तथा लगातार पछुआ हवाएं चलने के कारण काेल्ड-डे की स्थिति बनी रह सकती है. जिसके कारण उत्तर बिहार के जिलों में 28 दिसंबर तक ठंड का प्रकोप बने रहने की संभावना है. सुबह के समय मध्यम से घना कुहासा छाया रह सकता है. आकाश में कहीं-कहीं आंशिक बादल आ सकते हैं तथा माैसम के शुष्क रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 5-6 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चल सकती है तथा 25–26 दिसंबर के आसपास कुछ जिलों में पुरवा हवा भी चल सकती है. सापेक्ष आद्रर्ता सुबह में 90 से 95 प्रतिशत तथा दोपहर में 45 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है.

Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel