23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलते मौसम ने बढ़ायी सांस रोगियों की परेशानी, बरतें सावधानी, हार्ट अटैक के ज्यादा मरीज पहुंच रहे अस्पताल

बदलते मौसम से सांस रोगियों की परेशानी बढ़ गई है. सावधानी बरतने की आवश्यकता है. गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का बेड सांस के रोगियों से फुल हो गया है. हार्ट अटैक के ज्यादा मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. डॉक्टर बदल रहे मौसम में सचेत रहने की सलाह दे रहे हैं.

गोपालगंज. मौसम बदल रहा है. तेज धूप तो कभी बारिश. ठंडी हवा तो कभी ऊमस भरी गर्मी. पल-पल बदल रहे मौसम ने बुजुर्गों और बच्चों की परेशानी बढ़ा दी है. वायरल फीवर के चपेट में आने लगे हैं. शनिवार को इमरजेंसी वार्ड फुल रहा. हर बेड पर मरीज दिखे. ज्यादातर मरीज बुजुर्ग थे, जिनमें सांस लेने और हार्ट अटैक की शिकायत थी. डॉक्टर इलाज के बाद सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. खान-पान पर ध्यान देने की अपील कर रहे हैं. सदर अस्पताल के एमडी फिजिशियन डॉ कैशर जावेद ने कहा कि ऐसे में अधिक-से-अधिक हरी सब्जियां खानी चाहिए. बाजार का तला-भूना चीज नहीं खानी चाहिए. धूप से अचानक आकर कोल्ड्रिंक, आइसक्रिम से परहेज करनी चाहिए.

हार्ट का खतरा, सांस में दिक्कत

गोपालगंज सदर प्रखंड के तिरविरवां गांव निवासी 73 साल की मरछिया देवी को सांस लेने में दिक्कत हुई. हार्ट का खतरा बढ़ा, जिसके बाद परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल में पहुंचे, जहां चिकित्सक डॉ कैशर जावेद ने इलाज के बाद मरीज को ऑक्सीजन पर रख दिया, क्योंकि ऑक्सीजन लेवल भी गिर रहा था.

दम फूलने पर पहुंचे अस्पताल

शहर के हजियापुर मुहल्ले के माधो दुबे (75 साल) को सांस लेने में दिक्कत थी. अचानक दम फूलने लगा. परिजना बता रहे हैं कि पहले ठीक थे, लेकिन अचानक से मौसम बदला तो सांस लेने में तकलीफ होने लगी. चिकित्सक ने जांच के बाद दवाइयां लिखी, इसके बाद मरीज को ऑक्सीजन चढ़ाने के लिए भर्ती ले लिया गया.

रेफर होकर पहुंच रहे मरीज

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में विभिन्न अस्पतालों से रेफर होकर भी मरीज पहुंचे. हथुआ के सोहागपुर गांव की 80 वर्षीया नन्हकी देवी को भी हार्ट अटैक के साथ ऑक्सीजन लेवल गिरा था. डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया. इमरजेंसी वार्ड में भर्ती को भर्ती लिया गया. पूरे दिन बुजुर्गों से वार्ड भरा रहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें