14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather Alert: शिमला जैसी ठंड से कांपा बिहार, 4.4 डिग्री तक गिरा पारा, 33 जिलों में कोल्ड-डे का IMD अलर्ट, जानिए कब मिलेगी राहत

Bihar Weather Alert: सुबह की धुंध इतनी घनी कि सड़कें गायब, धूप इतनी कमजोर कि ठंड दिन में भी हावी. जनवरी की यह सुबह बिहार के लिए किसी पहाड़ी राज्य से कम नहीं रही. बर्फीली पछुआ हवाओं और घने कोहरे के गठजोड़ ने बिहार को 'पहाड़ों' जैसी ठंड का अहसास करा दिया है. अगर आप अगले 48 घंटों में घर से निकलने की योजना बना रहे हैं, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि कनकनी अभी और बढ़ने वाली है.

Bihar Weather Alert: बिहार में एक बार फिर मौसम ने तीखा मोड़ ले लिया है. पछुआ हवाओं, साफ आसमान और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के मेल ने ठंड को और धार दे दी है.

राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है, तो दिन का पारा भी सामान्य से 7 डिग्री तक लुढ़क गया है. घना कोहरा, कोल्ड-डे और स्कूलों की छुट्टी तीनों मिलकर बता रहे हैं कि अगले कुछ दिन बिहार के लिए आसान नहीं होने वाले.

समस्तीपुर से दरभंगा तक 4.4 डिग्री की कंपकंपी

शनिवार को समस्तीपुर और दरभंगा में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस मौसम में सबसे निचले स्तरों में शामिल है. कोहरे और तेज पछुआ हवाओं के डबल अटैक ने ठंड को और तीखा बना दिया.

सुबह के समय विजिबिलिटी इतनी कम रही कि कई इलाकों में सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली छह फ्लाइट रद्द करनी पड़ीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.

33 जिलों में कोल्ड-डे का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र पटना (IMD) के अनुसार, रविवार को जमुई, मुंगेर, भागलपुर, बांका और खगड़िया को छोड़कर शेष 33 जिलों में कोल्ड-डे का असर देखने को मिलेगा. अगले चार-पांच दिनों तक कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. सोमवार और मंगलवार को पूरे राज्य में शीत दिवस की स्थिति बने रहने का अनुमान है, जिससे दिन में भी ठंड का एहसास बना रहेगा.

घने कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

पिछले 24 घंटों में फारबिसगंज में सबसे घना कोहरा दर्ज किया गया, जहां विजिबिलिटी महज 50 मीटर तक सिमट गई. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि साफ आसमान और शांत वातावरण के कारण रात के समय तापमान तेजी से गिर रहा है, जिसका सीधा असर सुबह के कोहरे पर पड़ रहा है. आने वाले 24 से 48 घंटे तक कोहरे की यह स्थिति बनी रह सकती है.

स्कूलों पर ठंड का असर, डीएम के सख्त निर्देश

कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं. सहरसा में आठवीं तक के सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. भोजपुर और भागलपुर में 6 जनवरी तक, जबकि खगड़िया में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेंगे. पटना जिले में भी सरकारी और निजी स्कूलों में आठवीं तक की पढ़ाई 8 जनवरी तक स्थगित कर दी गई है. ऊंची कक्षाओं की पढ़ाई सीमित समय में कराने का निर्देश दिया गया है, जबकि आंगनबाड़ी और प्री-स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे.

हवा के ऊपरी स्तर से आई ठंड की मार

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर 150 नॉट की रफ्तार से बह रही सर्द पछुआ हवाओं ने राज्य में ठंड को और बढ़ा दिया है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ फिलहाल कमजोर है, इसलिए न्यूनतम तापमान में बहुत तेज गिरावट की संभावना नहीं जताई गई है, लेकिन अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक की और गिरावट हो सकती है.

पटना में यलो अलर्ट, धूप से हल्की राहत

राजधानी पटना में कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. सुबह हल्का से मध्यम कोहरा विजिबिलिटी को प्रभावित कर सकता है, जबकि दिन में धूप निकलने से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. फिर भी न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे सुबह-शाम की ठंड बरकरार रहेगी.

आगे क्या कहता है मौसम का मिजाज

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक ठंड का प्रकोप बहुत ज्यादा नहीं बढ़ेगा, लेकिन राहत भी सीमित रहेगी. दिन में धूप निकलने से कुछ सुकून मिलेगा, पर रात और सुबह की ठंड लोगों को सताती रहेगी. कुल मिलाकर, जनवरी की यह ठंड अभी और इम्तिहान लेने वाली है.

Also Read: Aaj ka Mausam : शीतलहर से कांपेंगे इन राज्यों के लोग, आया IMD का अलर्ट

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel