21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Tourism: कोसी महासेतु के पास फाइव स्टार सुविधा,यात्रियों को मिलेगा नया सफर अनुभव

Bihar Tourism: कोसी महासेतु पार करने वालों के लिए जल्द ही सफर का अनुभव बदलने वाला है. एनएच-27 किनारे सुपौल में ऐसा सर्विस प्लाजा बन रहा है, जहां यात्रियों को फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट, इनडोर गेम्स, ई-चार्जिंग स्टेशन और फ्यूल सेंटर तक सब कुछ एक ही जगह मिलेगा.

Bihar Tourism: कोसी महासेतु से सटे आसनपुर कुपहा में नेशनल हाईवे-27 पर एक अत्याधुनिक मिड-वे सर्विस प्लाजा का निर्माण तेजी से चल रहा है. पर्यटन विभाग इस प्रोजेक्ट पर 29.53 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है, जिसे बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के जरिए विकसित किया जा रहा है.

दो फेज में तैयार होने वाले इस विशाल प्लाजा के अगले साल तक पूरा हो जाने की संभावना है. कोसी क्षेत्र से गुजरने वाले यात्रियों को यह सुविधा एक नया और सुरक्षित ठहराव विकल्प देगी.

कोसी महासेतु के पास नया टूरिस्ट स्टॉप

यह सर्विस प्लाजा सिर्फ एक ‘हाईवे ब्रेक पॉइंट’ नहीं होगा, बल्कि आधुनिक पर्यटन मानकों को ध्यान में रखकर विकसित की जा रही एक बड़ी सुविधा है. सात एकड़ भूमि पर फैला यह बहुउद्देशीय परिसर यात्रियों को आराम, मनोरंजन और सुरक्षित ठहराव के सभी विकल्प देगा. इसका स्थान एशिया के महत्वपूर्ण ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर होने के कारण इसका महत्व और बढ़ जाता है.

पहला फेज अगले साल तक पूरा होने की उम्मीद

इस प्रोजेक्ट का निर्माण दो चरणों में हो रहा है. पहले फेज में मुख्य भवन, फूड कोर्ट, बैठने की जगह, इनडोर स्पोर्ट्स एरिया और बेसिक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. डीएम सवर्न कुमार ने बताया कि पहले फेज में निर्माण तेजी से चल रहा है और अगले आठ महीनों में इसके पूरा होने की उम्मीद है. इसके बाद दूसरे चरण में प्लाजा को नई सुविधाओं से और विस्तृत किया जाएगा.

परियोजना के लिए पर्यटन विभाग की सात एकड़ भूमि निर्धारित की गई है. अगस्त 2024 में चारदीवारी और मिट्टी भराई के लिए टेंडर जारी कर दिया गया था. इसके बाद मुख्य भवन के निर्माण के लिए 29.53 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई. इस भवन के निर्माण पर करीब 7.38 करोड़ रुपये खर्च होंगे. परियोजना को कुल 24 महीने के भीतर पूरा करना अनिवार्य है, ताकि यात्रियों को जल्द ही आधुनिक सुविधाएं मिलना शुरू हो सकें.

फूड कोर्ट से ई-चार्जिंग स्टेशन तक

यह प्लाजा हाईवे पर यात्रा कर रहे लोगों के लिए एक पूरी तरह नया अनुभव लेकर आएगा. फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट और इनडोर स्पोर्ट्स की सुविधा इसे सिर्फ आराम स्थल नहीं, बल्कि मिनी-डेस्टिनेशन बना देगी. आगे चलकर यहां इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन और फ्यूल सेंटर भी विकसित किया जाएगा, जिससे यह पूरे कोसी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण ट्रांजिट हब बन सकता है.

सर्विस प्लाजा का विकास सिर्फ यात्रियों के लिए ही नहीं, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी बड़ा अवसर होगा. रोजगार, छोटे व्यापार और पर्यटन गतिविधियों को इससे बढ़ावा मिलेगा. कोसी महासेतु के पास यह प्लाजा भविष्य में क्षेत्र की पहचान बन सकता है.

Also Read: Bihar News: बिहार को जल्द मिलेगी सौगात! ताजपुर-बख्तियारपुर गंगा पुल समय पर होगा तैयार

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel