21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar: अररिया में चिकन पॉक्स का आतंक, दो दर्जन से ज्यादा लोग हुए संक्रमित, एक की मौत

‍Bihar: अररिया में ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के वार्ड संख्या सात हलधारा में चिकन पॉक्स से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. शुक्रवार को संदिग्ध हालत में पूर्णिया में इलाज के दौरान एक की मौत की जानकारी है. युवक 32 वर्षीय जितेंद्र सिंह की पत्नी ने बताया कि बीते 31 दिसंबर को पति को शरीर में बड़े-बड़े दाने थे.

‍Bihar: अररिया में ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के वार्ड संख्या सात हलधारा में चिकन पॉक्स से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. शुक्रवार को संदिग्ध हालत में पूर्णिया में इलाज के दौरान एक की मौत की जानकारी है. युवक 32 वर्षीय जितेंद्र सिंह पिता स्वर्गीय रामचरित्र सिंह की पत्नी व वार्ड पंच रूबी देवी ने बताया कि बीते 31 दिसंबर को पति को शरीर में बड़े-बड़े दाने थे. इसमें काफी जलन थी. परिजनों द्वारा उसे आनन-फानन में पूर्णिया ले जाया गया. वहां निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया जा रहा था. इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. उसके बाद उसकी मौत हो गयी. बता दें कि वार्ड में ही लगभग दो दर्जन बच्चे चिकन पॉक्स से संक्रमित हैं. वहीं, चिकन पॉक्स संक्रमण इलाके में तेजी से फैल रहा है.

संक्रमितों में अधिकतर बच्चे शामिल

हलधारा वार्ड संख्या सात में चिकन पॉक्स से संक्रमित अधिकतर बच्चे होने के कारण परिजनों में दहशत है. संक्रमितों में अधिकतर बच्चे शामिल हैं. इनके शरीर में दाने उग आये हैं. बाद में पक कर इसमें मवाद भर जा रहा है. संक्रमित बच्चों में पांच वर्षीय सागर कुमार पिता प्रदीप सिंह, तीन वर्षीय अंकित कुमार पिता कृष्ण कुमार सिंह, दो वर्षीय लव कुमार पिता कृष्ण कुमार सिंह, पांच वर्षीय आदित्य कुमार व चार वर्षीय प्रीतम कुमार सिंह पिता योगानंद सिंह, पांच वर्षीय सन्नी कुमार, दो वर्षीय कुश कुमार पिता श्याम सिंह, छह वर्षीय बाबुल कुमार पिता स्वर्गीय संतोष सिंह, 26 वर्षीया गायत्री देवी पति श्याम सिंह, 45 वर्षीया दुलारी देवी पति स्वर्गीय गोरखनाथ सिंह सहित अन्य शामिल हैं.

Also Read: औरंगाबाद-वाराणसी सिक्सलेन का काम 11 साल से अटका, 1250 करोड़ बढ़ गयी लागत, अब इस वर्ष तक होगा तैयार

पीएचसी की मेडिकल टीम ने ली जानकारी

हलधारा वार्ड संख्या सात में संदिग्ध चिकन पॉक्स से एक की मौत व दर्जनों संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही पीएचसी की मेडिकल टीम ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. मेडिकल टीम में डॉ ए रब्बान स्वास्थ्य प्रशिक्षक मदन पासवान, डबल्यूएचओ प्रतिनिधि संतोष कुमार ने परिजन सहित संक्रमित बच्चों के परिजनों से मिलकर जानकारी ली. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि खसरा के लिए पीएचसी द्वारा जारी निर्देश का पालन करते हुए उसकी खुराक दी जा रही है. लेकिन, चिकन पॉक्स को लेकर पीएचसी को किसी भी तरह का निर्देश प्राप्त नहीं है. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है.

कहते हैं पीएचसी प्रभारी

हलधारा में चिकन पॉक्स मामले में पूछने पर पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि प्रभावित इलाके में मेडिकल टीम भेजी गयी है. चिकन पॉक्स से मौत को लेकर बताया कि व्यक्ति पीएचसी नहीं आया था. उसका इलाज पूर्णिया स्थित निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा था. उसकी मौत हो गयी है. इसके साथ ही संक्रमित लोगों के परिजनों को साफ-सफाई व स्वच्छता पर ध्यान देने, संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखने खासकर संक्रमित बच्चों या व्यक्ति जिसे खांसी भी हो रही है, से दूरी बनाकर रखने की सलाह आम लोगों की दी है. वहीं संक्रमित बच्चों को मेडिकल टीम द्वारा विटामिन ए की खुराक पिलायी गयी है.

https://www.youtube.com/watch?v=z5clxXOzoxU

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें