12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 से 65% लड़कियों का होगा बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन, नीतीश सरकार के फैसले के बाद यहां देखिए सीटों का गुणा-गणित

Reservation in bihar govt job: बिहार में एमबीबीएस और बीडीएस के 1330 सीट हैं. 200 सीट ऑल इंडिया कोटा के तहत हैं. 30 सीटें केंद्रीय नॉमिनेडेट और स्टेट कोटे के 85 प्रतिशत में 1100 सीट हैं. राज्य के 1100 सीट में 30 सीट डेंटल और 1070 सीट एमबीबीएस का है.

बिहार के मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजों में 33 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित रहेगी. यह नियम 2021 से ही लागू हो जायेगा. स्टेट कोटे के तहत बिहार में एमबीबीएस की 1070 सीटें हैं. इसमें से अब 33 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित रहेंगी. अब 1070 सीटों में से करीब-करीब 353 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हो गयी है. जैसे पटना मेडिकल कॉलेज में स्टेट कोटे के तहत 165 सीटें हैं. इसमें से अब करीब 54 सीटों पर लड़कियों का एडमिशन होता है. 2020 सत्र में बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में करीब 30 से 35 प्रतिशत सीटों पर लड़कियों का एडमिशन हुआ था.

टोटल 1330 सीटें हैं बिहार के मेडिकल कॉलेजों में- बिहार में एमबीबीएस और बीडीएस के 1330 सीट हैं. 200 सीट ऑल इंडिया कोटा के तहत हैं. 30 सीटें केंद्रीय नॉमिनेडेट और स्टेट कोटे के 85 प्रतिशत में 1100 सीट हैं. राज्य के 1100 सीट में 30 सीट डेंटल और 1070 सीट एमबीबीएस का है.

इंजीनियरिंग कॉलेजों में 40 प्रतिशत से अधिक लड़कियों का होगा एडमिशन- बिहार के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी 33 प्रतिशत लड़कियों के लिए सीटें आरक्षित रहेगी. लेकिन इंजीनियरिंग कॉलेजों में लड़कियों की संख्या काफी कम है. बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में पांच से 10 प्रतिशत सीटों पर लड़कियों का एडमिशन हुआ है. लड़कियों के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहने से बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में लड़कियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी. करीब 40 प्रतिशत से अधिक सीटों पर लड़कियों का एडमिशन होगा. अभी बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 9,365 सीटें हैं.

कॉलेज:सीटें:ऑल इंडिया कोटा का सीट: स्टेट कोटा का सीट:नॉमिनेटेड

पटना मेडिकल कॉलेज, पटना 200 30 165 5

नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना 150 23 123 4

इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पटना 120 18 102 …

वर्धमान मेडिकल कॉलेज, पावापुरी, नालंदा 120 18 102 …

श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर 120 18 98 4

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर 120 18 98 4

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज,बेतिया 120 18 102 …

दरभंगा मेडिकल कॉलेज, लहेरियासराय 120 18 97 5

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया 120 18 98

जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मधेपुरा 100 15 85

पटना डेंटल कॉलेज, पटना 40 6 30 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें