19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इस नेता ने किया रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान, मोदी सरकार में रखता है दबदबा

Delhi CM: भाजपा की तरफ से जारी किए गए एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक बिहार के पटना साहिब सीट से सांसद रविशंकर प्रसाद विधायकों की बैठक के बाद दिल्ली के अगले सीएम के नाम की घोषणा करेंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के 10 दिन बाद बुधवार को पार्टी ने विधायक दल का नेता चुनने के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म होने के बाद इसका ऐलान किया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है. प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया, “भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने दिल्ली प्रदेश में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु रविशंकर प्रसाद, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री और ओम प्रकाश धनखड़, राष्ट्रीय सचिव, भाजपा को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया. वहीं, देर शाम रविशंकर प्रसाद ने रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान किया.

Prabhat Khabar 29
रविशंकर प्रसाद

पटना साहिब से सांसद हैं रविशंकर प्रसाद

बता दें कि रविशंकर प्रसाद पटना साहिब से लोकसभा के सांसद हैं. वह पटना साहिब से लगातार तीन बार 2014, 2019 और 2024 से सांसद हैं. इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री मोदी की पहली और दूसरी सरकार में बतौर कानून और संचार के कैबिनेट मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं. इसके अलावा प्रसाद संसद की कई जेपीसी समितियों के सदस्य हैं. 

बुधवार शाम तक हो जाएगी दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की घोषणा 

बता दें कि आज दिल्ली में शाम सात बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. विधायक दल की बैठक संपन्न होने के बाद जिसे मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपे जाने का फैसला किया जाएगा, वह शपथ लेगा. चुनाव में मिली जीत के बाद 11 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 10 नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की थी. इन विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा और डॉ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल थे. इन्हीं विधायकों में 3 से 4 चेहरे मुख्यमंत्री पद के दावेदार बताए जा रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें: पटना में बैठक के बाद बड़ा फैसला, आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया, तो गाड़ी का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द

PM मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने के बाद बीजेपी इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने में जुटी है. जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा-एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रहने की भी उम्मीद है. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. चूंकि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे, इसलिए उनकी सुरक्षा में एसपीजी का घेरा मौजूद रहेगा. शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा. 

इसे भी पढ़ें: 19 महीने पहले गिरा था भागलपुर-सुल्तानगंज अगवानी पुल का हिस्सा, अब तक शुरू नहीं हुआ काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें