पटना: अब तक आपने वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया है, तो शीघ्र ही मोबाइल नंबर अपडेट कर लें. क्योंकि एक अप्रैल के बाद जिन गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होगा, उनकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड करते हुए उनके ऊपर जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी. पटना में परिवहन विभाग के वरीय पदाधिकारी द्वारा ट्रैफिक सुधार को लेकर हुई समीक्षा में यह निर्देश दिये गये हैं, जिसमें स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि अपने स्तर से वाहन मालिकों के बीच इस संबंध में सूचना प्रदर्शित करे ताकि जिन वाहन मालिकों का गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है वह जरूर करा ले. क्योंकि एक अप्रैल के बाद विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, जुर्माने की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. मुजफ्फरपुर में 2.14 लाख रजिस्टर्ड वाहनों में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है. वहीं, उत्तर बिहार के 11 जिलों की बात करें, तो करीब 9.54 लाख रजिस्टर्ड वाहनों में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, पूरे बिहार में करीब 24 लाख वाहनों में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है.
नियम का पालन नहीं किया तो भरना होगा जुर्माना
मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने से वाहन मालिकों को परेशानी होती है. जैसे चालान कटने पर सूचना नहीं मिलती, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (पीयूसी) नहीं बनवा सकते, पीयूसी व इंश्योरेंस फेल होने की सूचना नहीं मिलती. विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न सेवाओं की जानकारी उन्हें नहीं मिल पाती. दुर्घटना होने की स्थिति में पीड़ितों की पहचान नहीं हो पाती. मोबाइल नंबर अपडेट रहने से आरसी को ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी. इधर, इस संबंध में डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि मुख्यालय से निर्देश जारी किया गया है. एक अप्रैल से पहले जिन वाहनों के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है वह जरूर करा लें, नहीं तो इसके बाद कड़ी कार्रवाई होगी. वाहन मालिकों की सुविधा के लिए विभागीय पोर्टल पर और विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर क्यूआर कोड जारी किया गया, जिसके माध्यम से वह आसानी से खुद से मोबाइल नंबर अपने रजिस्ट्रेशन में अपडेट करा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Mahakumbh से हजारों किसान हुए मालामाल, 40 दिन में कमाया लाखो रुपये
खुद से नंबर कर सकते हैं अपडेट
वाहन रजिस्ट्रेशन के समय का लिंक्ड मोबाइल नंबर अगर उपयोग में नहीं है या नया नंबर अपडेट करना चाहते हैं, तो घर बैठे ही आसानी से मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं. वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर parivahan.gov.in पर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. विशेष जानकारी https://state.bihar.gov.in/transport/ पर जाकर how do I पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, एक क्यूआर कोड भी जेनरेट किया गया है, जिससे यह काम कर सकते हैं.
उत्तर बिहार के जिलों का आंकड़ा
जिला | मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने वाले वाहनों की संख्या |
मुजफ्फरपुर | 2,14,025 |
दरभंगा | 1,00,896 |
वैशाली | 1,01,498 |
छपरा | 69,798 |
बेतिया | 76,657 |
मधुबनी | 67,009 |
शिवहर | 6,676 |