Bihar Rain Alert: पटना मौसम विभाग ने गुरुवार को 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि अगले दो से तीन घंटे के दौरान इन 6 जिलों में झमाझम बारिश होने का आसार है. इसके साथ ही बारिश के दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और कुछ जगहों पर ठनका गिरने के भी आसार है.
इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. उनमें समस्तीपुर, वैशाली, पटना, बेगूसराय, मधेपुरा और दरभंगा का नाम शामिल है. बारिश के दौरान इन जिलों में तेज हवाएं चलेंगी और कुछ जगहों पर ठनका गिरने की भी संभावना है.
बारिश होने की वजह
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे लगे बिहार के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जो समुद्र तल से करीब 3.1 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है. उत्तरी झारखंड में भी इसी स्तर पर ऊपरी वायु चक्रवात सक्रिय है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में मौसमी सिस्टम के प्रभाव के कारण मॉनसून ने पूरी तरह से रफ्तार पकड़ ली है और तेज असर दिखा रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बाढ़ से त्रस्त कई जिले
लगातार हो रही बारिश से बिहार के मुंगेर के 6 प्रखंड की 33 पंचायत बाढ़ की चपेट में है. इससे 2 लाख से ज्यादा आबादी प्रभावित है. गंगा का जलस्तर भी खतरे के निशान के बेहद करीब है. दरभंगा में भी हो रही बारिश से DMCH कैंपस में जल जमाव के लोग परेशान हैं. इसके अलावा भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हॉस्टल छोड़कर घर चले गए हैं.
इसे भी पढ़ें: RJD: लालू, तेजस्वी की सीट पर बैठे संजय यादव, रोहिणी ने उठाए सवाल, पार्टी में मचा घमासान

