10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अफसरों का भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोशन, देखें इस लिस्ट में कौन-कौन है शामिल…

Bihar Officers Promotion: बिहार के 20 अधिकारियों को केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में जगह दी है. बता दें कि बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस में प्रमोशन दे दिया गया है.

Bihar Officers Promotion: बिहार के 20 अधिकारियों को केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में जगह दी है. बता दें कि बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस में प्रमोशन दे दिया गया है. केंद्रीय कार्मिक एवं सूचना मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है. बिहार के ये सभी अधिकारी 39वें बैच के हैं. बता दें कि केंद्र सरकार 2023 से इनका प्रमोशन आईएएस में कर दिया है.

जानकारी के अनुसार जिन अधिकारियों की प्रोन्नति हुई है. उनकी पहली पदस्थापना संयुक्त सचिव के रूप में की जाएगी. बता दें कि वर्ष 2023 में बिहार प्रशासनिक सेवा के 54 अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति मिली थी. जिसमें तीन साल की रिक्तियां थी. वर्ष 2020 के लिए 27, 2021 के लिए 24 तथा 2022 के लिए 9 अफसरों को आईएएस में प्रोमोशन मिला था. अभी जो प्रोन्नति हुई है वो 2023 के लिए हुई है.

ये भी पढ़ें: राज्य की जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए 770 डेंटिस्ट और 222 ड्रग इंस्पेक्टरों की होगी नियुक्ति: मंगल पांडेय

ये भी पढ़ें: शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर होगा खर्च, बिहार सरकार लेगी 50 हजार करोड़ ऋण, वित्त विभाग ने तैयार किया खाका…

इन बीस अफसरों का हुआ है प्रमोशन (Bihar Promoted Officers List)

जिनको प्रोन्नत्ति दी गई है उसमें बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री संतोष कुमार सुमन के आप्त सचिव डॉ. नंदलाल आर्य, गन्ना मंत्री कृष्णानंद पासवान के आप्त सचिव राजेश कुमार सिंह भी शामिल हैं. साथ हीं कारा निदेशक रजनीश कुमार सिंह, अपर निदेशक डॉ. राजेश भारती, मृत्युंजय कुमार, सुजीत कुमार, राजेश सिंह, राकेश रंजन, संजय कुमार, शंभू शरण, राजेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, सुनील कुमार, माधव सिंह, अहमद महमूद, विनायक मिश्र, सुमन कुमार, कुमार मंगलम, अखिलेश कुमार सिंह, वारिश खान एवं अतुल गर्ग शामिल हैं.

 ganga का बढ़ता जलस्तर लोगों के लिए बन रहा समस्या

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel