15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: ड्राइवरों का बनेगा यूनिक आईडी कार्ड, मिलेगा पेंशन, बीमा और अन्य सुविधाओं का लाभ

Bihar News: पटना के एक लाख वाहन चालकों को मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना 2024 से जोड़ा जाएगा. इसके तहत सभी वाहन चालकों को बीमा, पेंशन और अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. इसके लिए फ्री में पंजीकरण होगा.

Bihar News: राजधानी पटना के एक लाख से अधिक वाहन चालकों का यूनिक आई़डी कार्ड बनने वाला है.इसके लिए फ्री में रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. इस लिस्ट में ट्रक, बस, ऑटो और टैक्सी ड्राइवर शामिल होंगे. एक बार इस योजना में रजिस्टर्ड होने के बाद ड्राइवरों को बीमा, पेंशन और अलग-अलग तरह की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा. यूनिक आईडी नंबर के लिए उन्हें पहले आवेदन करना होगा. बता दें, ड्राइवरों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना 2024 की शुरुआत हो रही है. इसके तहत वाहन चालकों और उनके परिवार को स्वास्थ्य के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी. इसके लिए जिला स्तर पर कमेटी बनेगी. इसके अध्यक्ष जिला पदाधिकारी होंगे. पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक होंगे. सदस्य सचिव जिला परिवहन पदाधिकारी होंगे. वहीं पुलिस उपाध्यक्ष ट्रैफिक और श्रम अधीक्षक सदस्य होंगे. साथ ही मोटरयान निरीक्षक नोडल पदाधिकारी होंगे.

ड्राइवरों को मिलेगा पेंशन

इस योजना के तहत सभी वाहन चालकों को राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना और मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा. इस योजना के तहत 60 से 79 साल के वाहन चालकों को हर महीने 200 रुपए से लेकर 400 रुपए के बीच दिए जाएंगे. वहीं 80 या इससे अधिक उम्र वाले ड्राइवरों को हर महीने 500 रुपए पेंशन के रूप में दिए जाएंगे.

परिषद अपने स्तर से लेगा निर्णय

इस योजना के लिए तैयार कमिटी  की जिलास्तर बैठक हर दो महीने पर होगी. योजना की समीक्षा बिहार सड़क सुरक्षा परिषद द्वारा की जाएगी. किसी तरह की समस्या होने पर परिषद अपने स्तर से निर्णय लेगा. एडिशनल डीटीओ पिंकू कुमार ने कहा कि  जिले के सभी ड्राइवरों का यूनिक आईडी बनेगा. इसके तहत हर ड्राइवरों का फ्री में रजिस्ट्रेशन होगा. उस यूनिक आईडी से सभी वाहन चालकों को बीमा, पेंशन के साथ कई अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel