21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: IMPPA के वरिष्ठ सदस्यों को मिलेगा आजीवन पेंशन, एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने की घोषणा

Bihar News: इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) के वरिष्ठ नागरिक सदस्यों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, अब इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के सदस्यों को आजीवन पेंशन देने की योजना की घोषणा हुई है.

Bihar News: इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) के वरिष्ठ नागरिक सदस्यों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, अब इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के सदस्यों को आजीवन पेंशन देने की योजना की घोषणा हुई है. यह घोषणा इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने की है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि वित्तीय सहायता की आवश्यकता वाले हमारे वरिष्ठ नागरिक सदस्यों को आजीवन पेंशन प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.

एसोसिएशन के एक साल हुए पूरे

इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की. प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बताया गया है कि इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के कार्यालय में पहला वर्ष पूरा होने के अवसर पर, यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. उनकी तरफ से यह भी जानकारी दी गई है कि उन्हें बताते हुए खुशी हो रही है कि एसोसिएशन पहले से ही सभी सदस्यों को दुर्घटना बीमा और आपातकालीन चिकित्सा सहायता देती है. इसके साथ-साथ सदस्यों के बच्चों को पोस्ट एग्रेजुएशन के लिए शैक्षिक सहायता प्रदान की जा रही है. इसका भुगतान आईएमपीपीए द्वारा अनुरोध पर सीधे संबंधित अस्पताल और शैक्षिक संस्थान को किया जा रहा है.

Also Read: बिहार: खगड़िया में मिड डे मिल खाने से 25 बच्चे बीमार, परिजनों ने काटा बवाल, डीएम ने दिए जांच के आदेश
लिखित रूप से करना होगा आवेदन

अभय सिन्हा ने आगे कहा कि एसोसिएशन के सभी नागरिक सदस्य, जो इस आजीवन पेंशन सुविधा का लाभ उठाने के इच्छुक हैं, वह इसके लिए लिखित में आवेदन कर सकते है. जिससे, इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ऐसे जरूरतमंद सदस्यों को आईएमपीपीए वेलफेयर ट्रस्ट से आजीवन पेंशन प्रदान करने के उनके अनुरोध को संसाधित कर सके. आपको बता दें कि पहले इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन में ऑनलाइन रजिशट्रेशन करने की घोषणा हुई थी. यह एक मात्र एसोसिएशन है, जहां इच्छुक सदस्यों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा शुरु की गई है.

Also Read: खेसारी लाल यादव ने जब की थी चोरी, बेचते थे लिट्टी-चोखा और दूध, जानिए भोजपुरी हीरो के बारे में दिलचस्प बातें..

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel