Bihar News: शेखपुरा के अरियरी प्रखंड के चोरवर गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे में अजय मिस्त्री की छत से गिरकर मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे अजय कपड़ा फैलाने के लिए छत पर गया था, तभी पैर फिसलने से वह छत से नीचे गिर पड़ा. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे आनन फानन में शेखपुरा के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए, लेकिन हालत नाजुक देख डॉक्टर ने अजय को पटना रेफर कर दिया. इस दौरान अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उसने दम तोड़ दिया. अजय अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और मजदूरी कर अपने परिवार का भरन पोषण करता था. उसकी मौत से पत्नी और तीन छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार में अब कमाने वाला कोई नहीं बचा है.
भागलपुर से मारपीट की खबर पढे़ं

वहीं भागलपुर के उल्टापुल के पास काली पूजा विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान बुधवार की रात दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि प्रतिमा आगे या पीछे ले जाने को लेकर भीखनपुर 1 नंबर गुमटी और बढ़ई टोला के लोगों में विवाद हो गया. इसी दौरान दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसएसपी ह्रदयकांत मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला.
ALSO READ: Bihar Election 2025: कई सीटों पर बागियों ने बिगाड़ा समीकरण, पार्टियों में मची खलबली!

