19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: होली में घर पहुंचने से पहले खामोश हो गयी चार जिंदगियां, चार लोगों की मौत से सदमे में डूबा गांव

Bihar News: होली की खुशियां मनाने के लिए घर पहुंचने से पहले झा परिवार हादसे का शिकार हो गया. हादसा इतना दर्दनाक था कि धड़ाम की आवाज करने के बाद कार सवार चार जिंदगियां खामोश हो गयी. पुलिस पहुंची, तब तक काफी देर हो चुका था. कार में ही पति-पत्नी दम तोड़ चुके थे. खून से लथपथ भाई-बहन को पुलिस स्थानीय अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां उनकी भी मौत हो गयी.

Bihar News: होली की खुशियां मनाने के लिए घर पहुंचने से पहले झा परिवार हादसे का शिकार हो गया. हादसा इतना दर्दनाक था कि धड़ाम की आवाज करने के बाद कार सवार चार जिंदगियां खामोश हो गयी. पुलिस पहुंची, तब तक काफी देर हो चुका था. कार में ही पति-पत्नी दम तोड़ चुके थे. खून से लथपथ भाई-बहन को पुलिस स्थानीय अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां उनकी भी मौत हो गयी.

देर शाम तक मृतक संजीव कुमार झा के ससुराल के कुछ लोग पहुंचे, जिनके बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरों की टीम ने एक-एक सभी शवों का पोस्टमार्टम किया. फिर एंबुलेंस से शवों को सहरसा भेजा गया. परिजनों के मुताबिक रविवार को बनगांव में एक साथ सभी का दाह संस्कार किया जायेगा.

पश्चिम दिल्ली से कार से चला था पूरा परिवार

संजीव कुमार झा अपने पूरे परिवार के साथ पश्चिम दिल्ली में रहते हैं. एक निजी कंपनी में मैनेजर के रूप में कार्यरत थे. होली की छुट्टियां मनाने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ सहरसा घर जा रहे थे. सहरसा में ही इनका ससुराल भी है. शुक्रवार की शाम में पत्नी, पुत्र और पुत्री को लेकर कार से संजीव कुमार झा घर के लिए चले थे, लेकिन रास्ते में ही डुमरिया पुल के पास दर्दनाक हादसे के शिकार हो गये, जिसमें कार सवार पूरे परिवार की मौत हो गयी.

ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही से यह बड़ा हादसा हुआ. कार सवार झा परिवार पुल पार कर रहा था, इसी बीच ट्रक के चालक ने लापरवाही से कार में टक्कर मार दी. हादसा इतना दर्दनाक था कि परिवार में कोई सदस्य नहीं बच सका. अन्य वाहनों से उतरकर लोग कार के पास पहुंचे, तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि कार सवार दो घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनकी भी मौत हो गयी.

साले ने दर्ज करायी चार लोगों के मौत की प्राथमिकी

हादसे की सूचना पाकर सहरसा के बनगांव थाने के बनगांव निवासी मृतक संजीव कुमार झा के साले राकेश कुमार झा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ महम्मदपुर थाने में पहुंचे और पुलिस पदाधिकारियों को मृतक बहन-बहनोई व भांजा-भांजी के बारे में पूरी जानकारी दी. पुलिस ने राकेश कुमार झा के बयान पर चार लोगों की मौत के मामले में ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel