Bihar News: गोपालगंज में पुलिस ने एक कुएं से CSP संचालक का शव बरामद किया है. घटना जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के सरगी गांव की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मृतक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के खरगी छाप गांव निवासी विनोद सिंह के बेटे के रूप में हुई है. मृतक का नाम वैभव कुमार सिंह उर्फ विक्की बताया जा रहा है. गौरतलब है कि शव मिलने के बाद से ही परिवार में मातम पसरा हुआ है.
मृतक के दोस्तों पर हत्या का आरोप
CSP संचालक का शव मिलने के बाद परिजनों ने मृतक के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि शुक्रवार को विक्की अपने घर पर सो रहा था. इस दौरान उसके दो दोस्त प्रिंस उर्फ आशीष कुमार और शिवम कुमार उसके घर पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए. इसके बाद विक्की के कुएं में शव मिलने की सूचना मिली. परिजनों का कहना है कि सूचना पाकर जब वह वहां पहुंचे तो उन्हें CSP संचालक का शव मिला. इसके बाद घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. मालूम हो कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
आरोपियों की तलाश जारी
मृतक के परिवार ने हत्या का आरोप उसके ही दोनों दोस्तों पर लगाया है. मृतक के दोनों दोस्त घटना के बाद से ही घर छोड़कर फरार है. बता दें कि हत्या की वजह पुरानी रंजिश और पैसे का विवाद माना जा रहा है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले में फरार आरोपितों के शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है.
Published By: Sakshi Shiva