Bihar Ka Mausam: कभी चटख धूप तो कभी सर्द हवाएं, 26 जनवरी के बाद पड़ेगी हड्डी कंपकंपाने वाली ठंड?

AI से बनाई गई सांकेतिक तस्वीर
Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड खत्म होने ही वाली थी, तभी मौसम ने फिर से करवट ले ली है. कहीं धूप राहत दे रही है, तो कहीं पछुआ हवाएं और कोहरा सर्दी का अहसास बढ़ा रहे हैं. सवाल यही है कि क्या ठंड अब विदा ले रही है या एक बार फिर लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर करेगी?
Bihar Ka Mausam: बिहार का मौसम इस समय दो मिजाज में नजर आ रहा है. IMD के अनुसार प्रदेश में अगले पांच दिनों तक ठंड में कोई बड़ी बढ़ोतरी नहीं होगी और बारिश की भी संभावना नहीं है. दिन में हल्की धूप तापमान को सामान्य से ऊपर बनाए रखेगी, जबकि सुबह और शाम हल्की ठंड बनी रहेगी.
पश्चिमी विक्षोभ की संभावित सक्रियता और पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण आने वाले दिनों में मौसम अचानक करवट ले सकता है.
मौसम स्थिर, लेकिन पूरी तरह शांत नहीं
IMD का कहना है कि फिलहाल बिहार में मौसम स्थिर बना हुआ है. किसी मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय न होने से तापमान में बड़े बदलाव की संभावना कम है. यही वजह है कि ठंड का असर हल्के स्तर पर बना हुआ है. दिन में तापमान बढ़ रहा है और रात में हल्की गिरावट देखी जा रही है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वातावरण में नमी कम है, जिससे कोहरे का असर सीमित क्षेत्रों तक ही रह रहा है.
गंगा के मैदानी इलाकों में सावधानी
राज्य के कुछ हिस्सों में सुबह के समय हल्के कोहरे की संभावना बनी हुई है. खासकर गंगा के मैदानी इलाके और उत्तर बिहार के जिलों में कहीं-कहीं विजबलिटी कम हो सकती है. हालांकि यह कोहरा घना नहीं होगा, लेकिन सड़क और रेल यातायात पर हल्का असर डाल सकता है. सुबह निकलने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
धूप राहत देगी, सर्दी हल्की चुभेगी
राजधानी पटना में दिन में धूप खिली रहेगी, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी. सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस की जाएगी. पटना में न्यूनतम तापमान करीब 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. कोहरे का असर यहां भी सीमित और हल्का रहने की संभावना है.
पहाड़ों की बर्फबारी से बदलेगा मैदानी मौसम का मिजाज
गुलमर्ग, हिमाचल प्रदेश और मसूरी जैसे इलाकों में लगातार हो रही भारी बर्फबारी का असर अब मैदानी क्षेत्रों में भी दिखने लगा है. दिल्ली में हाल की बारिश इसी पश्चिमी विक्षोभ का संकेत है, जो आगे चलकर बिहार को प्रभावित कर सकता है.
IMD पटना के अनुसार, अगले दो दिनों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवाएं चल सकती हैं. इससे कनकनी बढ़ेगी और ठंड फिर से चुभने लगेगी.
26 से 30 जनवरी तक बदल सकता है मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इसके प्रभाव से 29 जनवरी को उत्तर बिहार के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण और गोपालगंज के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है.
पटना और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. रात का न्यूनतम तापमान 8 से 14 डिग्री और दिन का अधिकतम तापमान 22 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
पछुआ हवा और कोहरे ने बढ़ाई ठंड
आज बिहार में पछुआ हवाओं के कारण ठंड का असर थोड़ा बढ़ गया है. सुबह और देर शाम हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा. हालांकि दिन में धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली.
Also Read: बिहार में मौसम का यू-टर्न, 40 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, बढ़ेगी कनकनी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




