Bihar Ka Mausam: बिहार में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह जकड़ लिया है. घना कोहरा, कोल्ड डे और अब शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
IMD के अनुसार, अगले तीन दिनों तक ठंड और बढ़ेगी, खासकर रात के तापमान में गिरावट लोगों को ज्यादा परेशान करेगी. इसके बाद कोहरे और कोल्ड डे की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार के संकेत हैं. मकर संक्रांति तक मौसम का मिजाज थोड़ा नरम पड़ सकता है, लेकिन पूरी राहत अभी दूर है.
दिन में कोल्ड डे, रात में कंपकंपी
राज्य के अधिकतर हिस्सों में दिन के समय कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. धूप निकल भी रही है तो बर्फीली पछुआ हवाओं के आगे बेअसर साबित हो रही है. वहीं, रात के तापमान ने लोगों की नींद उड़ा दी है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. भागलपुर का सबौर 5 डिग्री के साथ सबसे ठंडा इलाका दर्ज किया गया, जबकि वाल्मीकिनगर में ठंड और कोहरे का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला.
25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों और दक्षिण-पश्चिम बिहार के 6 जिलों को मिलाकर कुल 25 जिलों में कोल्ड डे और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कई इलाकों में सुबह के समय विजिबिलिटी 40 से 50 मीटर तक सिमट गई, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ. वाल्मीकिनगर, भागलपुर और गयाजी जैसे इलाकों में घना कोहरा लगातार परेशानी बना रहा.
शीतलहर की दस्तक, पछुआ हवा से बढ़ी ठिठुरन
कोल्ड डे के बाद अब शीतलहर ने भी बिहार में दस्तक दे दी है. छपरा में इस सीजन की पहली शीतलहर दर्ज की गई. बक्सर और मुंगेर में भीषण शीत दिवस की स्थिति बनी रही. पछुआ हवाओं की रफ्तार 12 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही, जिससे धूप होने के बावजूद ठंड का एहसास कम नहीं हुआ. अधिकतम तापमान भी औसतन 14 से 15 डिग्री के बीच दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी नीचे है.
कब मिलेगी राहत?
IMD के अनुसार अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की अस्थायी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद फिर से गिरावट का दौर शुरू होगा. दिन के समय कोहरे और कोल्ड डे की स्थिति में तीन दिन बाद कुछ सुधार देखने को मिल सकता है.
14 जनवरी, मकर संक्रांति के आसपास अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है. हालांकि सुबह और रात की कनकनी बनी रहेगी.
सतर्क रहने की सलाह
डॉक्टरों के मुताबिक, इस ठंड का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों पर पड़ सकता है. ग्रामीण इलाकों में अलाव और शहरों में हीटर का सहारा लिया जा रहा है. मौसम विशेषज्ञों ने सुबह और देर रात बाहर निकलने से बचने और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
Also Read: Bihar Ka Mausam: बिहार में अगले 4 दिन तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल, 32 जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट

