10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार इंटर के छात्र ने ऐयाशी के लिए खुद का करवा लिया अपहरण, बस के टिकट से पूरे नाटक का ऐसे खुल गया पोल…

‍Bihar News: राजधानी पटना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां इंटर के एक छात्र ने पिता से पैसे ऐंठने के लिए अपहरण की झूठी कहानी रची. लेकिन, दीघा थाने की पुलिस ने उसे नवादा जिले के बुधौल गांव से सकुशल बरामद कर लिया है.

‍Bihar News: राजधानी पटना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां इंटर के एक छात्र ने पिता से पैसे ऐंठने के लिए अपहरण की झूठी कहानी रची. लेकिन, दीघा थाने की पुलिस ने उसे नवादा जिले के बुधौल गांव से सकुशल बरामद कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने उसके सारे खेल का पर्दाफाश कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने नाबालिग को उसके पिता के हवाले कर दिया है. बता दें कि नाबालिग के पिता स्क्रैप का कारोबार करते हैं.

पिता के एटीएम कार्ड से की निकासी

इस पूरे मामले में डीएसपी विधि-व्यवस्था संजय कुमार ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि नाबालिग के पिता से रकम ऐंठने के लिए उसने खुद के अपहरण का नाटक रचा था. साथ ही वह अपने साथ पिता का एटीएम कार्ड भी ले गया था और उससे 20 हजार रुपये की निकासी भी की. गौरतलब है कि दीघा के विकासनगर कुर्जी इलाके का रहने वाला नाबालिग अचानक ही घर से लापता हो गया. इसके बाद किसी ने नाबालिग के ही मोबाइल फोन से उसके पिता के नंबर पर कॉल कर बेटे के अपहरण की जानकारी दी और 50 हजार फिरौती की मांग की गयी. साथ ही ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी.

Also Read: बिहार दिवस: 111 सालों में बिहार ने तरक्की की लिखी कहानी, नारी सशक्तिकरण के लिए सरकार ने उठाए कई कदम
लोकेशन के आधार पर बरामदगी

वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. आपको बता दें कि पुलिस ने नाबालिग को नवादा जिले से बरामद किया है. पिता ने 20 मार्च की रात 10 बजे दीघा थाना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद दीघा थाने में पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे पकड़ा है. नाबालिग के पर्स से मिले पटना से बिहारशरीफ के बस टिकट ने इस पूरी घटना का खुलासा किया है. टिकट के जरिए ही पुलिस को पता चला कि नाबालिग ने अपनी अपहरण की कहानी गढ़ी थी.

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel